ट्रंप की टैरिफ धमकी का जिनपिंग ने दिया करारा जवाब, कहा- " इस लड़ाई में कोई नहीं जीतेगा और चीन..."

Edited By Tanuja,Updated: 10 Dec, 2024 04:56 PM

xi on trump s threat china will defend its sovereignty

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को  डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ लगाने की धमकी का करारा जवाब दिया। जिनपिंग ने आगाह किया कि अमेरिका और चीन के बीच शुल्क तथा प्रौद्योगिकी की ...

Bejing: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ लगाने की धमकी का करारा जवाब दिया। जिनपिंग ने आगाह किया कि अमेरिका और चीन के बीच शुल्क तथा प्रौद्योगिकी की लड़ाई में जीत किसी की नहीं होगी तथा बीजिंग अपने हितों की दृढ़ता से रक्षा करेगा। उनका यह बयान जनवरी 2025 में डोनाल्ड ट्रंप के एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति पद की बागडोर संभालने से पहले आया है। शी ने बीजिंग में विश्व बैंक (WB), अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) और विश्व व्यापार संगठन (WTO) सहित 10 प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ की गई बैठक में कहा, ‘‘शुल्क, व्यापार तथा प्रौद्योगिकी की लड़ाई आर्थिक कानूनों के विपरीत हैं और इनमें कोई भी विजयी नहीं होगा।''

 

ये भी पढ़ेंः- अमेरिका में TikTok पर प्रतिबंध लगना तय, फेडरल कोर्ट ने खारिज की अपील

 

चीनी राष्ट्रपति ने बैठक के दौरान अमेरिका के साथ संबंधों के लिए चीन के सिद्धांतों पर जोर दिया। आधिकारिक मीडिया द्वारा यहां जारी की गई खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘‘चीन हमेशा अपने मामलों पर ध्यान देगा और अपनी संप्रभुता, सुरक्षा एवं विकास से जुड़े हितों की दृढ़तापूर्वक रक्षा करेगा। चीन मुक्त अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहेगा।'' शी ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘नेशनल ब्रॉडकास्टिंग कंपनी' (NBC) को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उनके और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच ‘‘बहुत अच्छे संबंध हैं'' और दोनों के बीच ‘‘इस सप्ताह ही बातचीत हुई है।''

 ये भी पढ़ेंः-ट्रंप ने उड़ाया ट्रूडो का मजाक, कहा- "कनाडा के गवर्नर जस्टिन ट्रूडो के साथ डिनर करके बहुत अच्छा लगा।" Comment box में खबर
 

हालांकि चीन ने शी और ट्रंप के बीच हुई बातचीत की पुष्टि नहीं की। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए अपने चुनाव अभियान के दौरान, ट्रंप ने अमेरिका को चीनी निर्यात पर 60 प्रतिशत शुल्क लगाने की धमकी दी थी और साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर बीजिंग फेंटेनाइल पर अंकुश लगाने में विफल रहता है तो वह 10 प्रतिशत अधिक शुल्क लगा देंगे। शी ने कहा कि सभी देशों की अर्थव्यवस्थाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सभी देशों को एक खुली विश्व अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए, नवाचार को बढ़ावा देना चाहिए, डिजिटल अर्थव्यवस्था, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और कार्बन का कम उत्सर्जन होने वाली प्रौद्योगिकियों जैसे महत्वपूर्ण अवसरों का लाभ उठाना चाहिए, आर्थिक विकास के नए स्रोत खोजने चाहिए।  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!