mahakumb

नेतन्याहू के पूर्व रक्षा मंत्री का खुलासा: गाजा में अपने ही नागरिकों को  मार रही थी इजरायली सेना !

Edited By Tanuja,Updated: 10 Feb, 2025 02:45 PM

yoav gallant admits issuing orders to attack gaza kill israeli captives

इजराइल के पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने हमास से संघर्षविराम (सीजफायर) के बीच चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने दावा किया है कि गाजा में हमास के खिलाफ चल रही जंग के दौरान ...

International Desk: इजराइल के पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने हमास से संघर्षविराम (सीजफायर) के बीच चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने दावा किया है कि गाजा में हमास के खिलाफ चल रही जंग के दौरान इजरायली सेना ने अपने ही नागरिकों को निशाना बनाया था।  गैलेंट के मुताबिक, 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद इजराइल ने विवादास्पद Hannibal Directive  लागू किया था। यह इजरायली सेना की एक सैन्य नीति है, जिसके तहत किसी भी कीमत पर सैनिकों या नागरिकों को दुश्मन के हाथों में पड़ने से रोकने के लिए घातक कदम उठाए जा सकते हैं।


यह भी पढ़ेंः- डंकी रूट से अमेरिका जा रहे पंजाबी युवक को 36 लाख रुपए देकर मिली मौत ! 6 बहनों का था इकलौता भाई
 

इस नीति के तहत यदि कोई इजरायली नागरिक या सैनिक दुश्मन के कब्जे में चला जाता है, तो उसे छुड़ाने के बजाय उसे खत्म कर दिया जाता है ताकि दुश्मन उसका फायदा न उठा सके।  गैलेंट ने इजरायली चैनल 12 को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस सैन्य नीति को कुछ विशेष इलाकों में लागू किया गया था। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले  लेबनान संघर्ष (1982-2000)  के दौरान भी इजराइली सेना ने इस नीति को अपनाया था।  गैलेंट के खुलासे के बाद संदेह गहराने लगा है कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले में मारे गए  1100 इजराइली सैनिकों और नागरिकों  में से कुछ की मौत इजरायली सेना द्वारा किए गए हमलों में भी हो सकती है। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्टों के अनुसार,  ‘नोवा म्यूजिक फेस्टिवल’ के दौरान इजराइली सेना के हेलीकॉप्टरों ने फायरिंग की थी, जिससे कई लोगों की जान गई।


यह भी पढ़ेंः- सऊदी अरब ने हज यात्रा में किए बड़े बदलाव, तीर्थयात्रियों के साथ  बच्चों की एंट्री भी बैन  
 

हमास ने इस फेस्टिवल से कई लोगों को बंधक बना लिया था, लेकिन इजराइली सेना ने आतंकियों पर हमला करने के दौरान उन बंधकों को भी मार गिराया।  गैलेंट ने यह भी दावा किया कि 11 अक्टूबर 2023 को उन्होंने  हिजबुल्लाह  पर बड़े हमले की योजना बनाई थी, जिसमें हसन नसरल्लाह और कई ईरानी अधिकारी शामिल थे। उस हमले में हिजबुल्लाह की 90% ताकत खत्म की जा सकती थी, लेकिन इजराइली सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया और हमला रोक दिया गया। गैलेंट ने इसे इजराइल की बड़ी रणनीतिक चूक बताया।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के साथ संघर्षविराम (सीजफायर) करने में देरी की, जिससे इजराइल को भारी नुकसान हुआ।  
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!