mahakumb

कनाडा के इस शहर में सिर्फ 10 डॉलर में मिलेगा घर बनाने का प्लॉट, जानें क्या है पूरा प्लान

Edited By Pardeep,Updated: 15 Dec, 2023 04:10 AM

you can get a plot to build a house in this canadian city for just 10 dollars

कनाडा के ओंटारियो शहर के उत्तर में स्थित एक कस्बे में लोग नए साल के मौके पर सिर्फ 10 डॉलर में अपना घर खरीद सकेंगे। टोरंटो से लगभग 7 घंटे उत्तर में स्थित कोक्रेन नगर पालिका केवल 10 डॉलर में घर बनाने के लिए भूखंड की पेशकश कर रही है।

इंटरनेशनल डेस्कः कनाडा के ओंटारियो शहर के उत्तर में स्थित एक कस्बे में लोग नए साल के मौके पर सिर्फ 10 डॉलर में अपना घर खरीद सकेंगे। टोरंटो से लगभग 7 घंटे उत्तर में स्थित कोक्रेन नगर पालिका केवल 10 डॉलर में घर बनाने के लिए भूखंड की पेशकश कर रही है। यह फैसला ओंटारियो नगर पालिका की एक बैठक में लिया गया। इस योजना के अलावा 50 हजार डॉलर तक के प्लॉट पर भी 5 साल तक प्रॉपर्टी टैक्स नहीं लगेगा।
PunjabKesari
कोक्रेन के मेयर पीटर पोलिटिस के मुताबिक, लोग इस योजना में काफी उत्साह दिखा रहे हैं और अब तक करीब पांच हजार लोग इसमें दिलचस्पी दिखा चुके हैं। उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि कोक्रेन छोटा शहर होने और आबादी कम होने के कारण यह योजना नहीं लायी गयी, ताकि लोग यहां आकर बस सकें और यहां की आबादी बढ़ा सकें। बल्कि यह इलाका बेहद शांत, खूबसूरत इलाका है और ध्रुवीय भालुओं का निवास स्थान है। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि यह योजना उन युवाओं के लिए लाई गई है जो अपने घर का सपना देख रहे हैं, लेकिन महंगाई के कारण उन्हें अपना सपना टूटता नजर आ रहा है। उन्होंने आगे बताया कि योजना के सभी नियम और शर्तें तैयार की जा रही हैं और अगले साल की शुरुआत में यह योजना लॉन्च की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!