Breaking




पोप के अंतिम संस्कार से पहले ट्रंप और जेलेंस्की की रोम में ऐतिहासिक मुलाकात, बंद कमरे में हुई गुप्त बातचीत

Edited By Tanuja,Updated: 26 Apr, 2025 06:45 PM

zelensky and trump meet before pope s funeral

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से संक्षिप्त मुलाकात की...

International Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से संक्षिप्त लेकिन गुप्त मुलाकात की। व्हाइट हाउस और जेलेंस्की के कार्यालय दोनों ने इसकी पुष्टि की। व्हाइट हाउस के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने कहा कि दोनों देशों के राष्ट्रपति ने आज ‘‘निजी तौर पर मुलाकात की और बहुत ही सार्थक चर्चा हुई।'' वाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि यह मुलाकात काफी सकारात्मक और उत्पादक रही।

PunjabKesari

वहीं, जेलेंस्की के कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि सेंट पीटर बेसिलिका में 15 मिनट तक चली इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने भविष्य में और मुलाकातें आयोजित करने पर सहमति जताई है और इसकी तैयारियां जारी हैं।यह मुलाकात फरवरी में ओवल ऑफिस में हुई तीखी बहस के बाद पहली बार हुई थी।वाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने निजी तौर पर मुलाकात की और बहुत ही उपयोगी चर्चा की।" जेलेंस्की के कार्यालय ने इस बैठक की तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें दोनों नेता एक-दूसरे के सामने बैठे नजर आए, और उनके आस-पास कोई अन्य अधिकारी नहीं था। एक अन्य तस्वीर में ट्रंप, जेलेंस्की, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों एक साथ खड़े थे, जिसमें मैक्रों ने जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखा था।

PunjabKesari

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच संबंध पहले बहुत अच्छे नहीं थे। फरवरी में वाइट हाउस में हुई बैठक के दौरान उनके बीच तीखी बहस हुई थी, जिसके बाद जेलेंस्की कथित तौर पर बिना खाना खाए वाइट हाउस से बाहर निकल आए थे। इस सप्ताह, ट्रंप ने जेलेंस्की के एक बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए उन्हें लाखों मौतों का जिम्मेदार ठहराया। ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की की वजह से युद्ध लंबा खिंच रहा है। हालांकि, फरवरी की बैठक के बाद यूक्रेन ने अमेरिका के साथ संबंध सुधारने की कोशिश की है, लेकिन जेलेंस्की ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रंप रूस के झूठे प्रचार में फंस गए हैं। ट्रंप ने कहा है कि वह यूक्रेन-रूस युद्ध को समाप्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं और दोनों पक्षों पर युद्धविराम के लिए दबाव बना रहे हैं।

PunjabKesari

उन्होंने शुक्रवार को बताया कि उनके राजदूत और रूस के अधिकारियों के बीच अच्छी बातचीत हुई है और उन्होंने जल्द ही एक समझौते की उम्मीद जताई। हालांकि, ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर दोनों पक्षों के बीच जल्द कोई सहमति नहीं बनी, तो वह इन प्रयासों से पीछे हट सकते हैं।ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ वेटिकन पहुंचे और वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कुछ ही दूरी पर अग्रिम पंक्ति में बैठे नजर आए। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रोम पहुंचे हैं। फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया था। वह 88 वर्ष के थे।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!