Edited By Tanuja,Updated: 05 Mar, 2025 03:11 PM

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ‘ओवल ऑफिस' में हुई उनकी नोकझोंक ‘अफसोसजनक' थी ...
International Desk: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ‘ओवल ऑफिस' में हुई उनकी नोकझोंक ‘अफसोसजनक' थी और ‘अब चीजों को सही करने का समय आ गया है।' जेलेंस्की ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि वह दीर्घकालिक शांति के लिए ट्रंप के ‘मजबूत नेतृत्व' में काम करने को तैयार हैं। जेलेंस्की की टिप्पणी व्हाइट हाउस द्वारा यूक्रेन को सैन्य सहायता पर रोक लगाने की घोषणा के कुछ घंटों बाद आई। जेलेंस्की ने लिखा, ‘‘शुक्रवार को वाशिंगटन में व्हाइट हाउस में हमारी बैठक उस तरह नहीं हुई जैसी होनी चाहिए थी।''
ये भी पढ़ेः- 20 पत्नियां, 104 बच्चे और 144 पोते-पोतियां ! 1962 में पैदा किया पहला बच्चा, चौंका देगी इस शख्स की कहानी
उन्होंने लिखा, ‘‘ यह अफ़सोस की बात है कि ऐसा हुआ। अब समय आ गया है कि हम सब कुछ ठीक करें। हम चाहते हैं कि भविष्य में सहयोग और संवाद रचनात्मक हो।'' उन्होंने कहा, ‘‘यूक्रेन दीर्घकालिक शांति के लिए यथासंभव जल्द से जल्द बातचीत करने को तैयार है। मेरी टीम और मैं दीर्घकालिक शांति के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के मजबूत नेतृत्व में काम करने को तैयार हूं।'' यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन अपने दुर्लभ खनिजों पर समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है, जिसकी मांग ट्रंप प्रशासन ने की थी।
ये भी पढ़ेः- ट्रंप ने PM मोदी की दोस्ती का नहीं किया लिहाज ! भारत पर निकाला गुस्सा, 2 अप्रैल से टैरिफ लागू करने का किया ऐलान
उन्होंने कहा, ‘‘खनिजों और सुरक्षा पर समझौते के संबंध में, यूक्रेन किसी भी समय और किसी भी सुविधाजनक प्रारूप में इस पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है।'' जेलेंस्की ने कहा,‘‘हम इस समझौते को अधिक सुरक्षा और ठोस सुरक्षा गारंटी की दिशा में एक कदम के रूप में देखते हैं। मुझे वास्तव में उम्मीद है कि यह प्रभावी रूप से काम करेगा।'' जेलेंस्की का बयान ट्रंप द्वारा अमेरिकी संसद कांग्रेस में संभावित संबोधन से पहले आया है।