mahakumb

ट्रंप की नई नीतियों से यूरोप में मची खलबली, यूक्रेन और जर्मनी के उड़े होश ! जेलेंस्की ने लगाई मदद की गुहार

Edited By Tanuja,Updated: 16 Feb, 2025 01:04 PM

zelenskyy scholz take strong stands as new line from washington

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तहत वाशिंगटन की नई नीतियों से मची खलबली को लेकर शनिवार को दो शीर्ष यूरोपीय नेताओं ने अपना रुख कड़ा करते हुए आलोचना की है...

International Desk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump) के तहत वाशिंगटन की नई नीतियों से मची खलबली को लेकर शनिवार को दो शीर्ष यूरोपीय नेताओं ने अपना रुख कड़ा करते हुए आलोचना की है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ( Zelenskyy) ने ‘यूरोप की सशस्त्र सेना' के गठन का आग्रह किया है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के एक जर्मन दक्षिणपंथी नेता से मिलने के बाद जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज ( Olaf Scholz) ने अपने चुनाव में दखल देने को लेकर उनकी निंदा की। म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के दूसरे दिन जेलेंस्की और शोल्ज के तीखे भाषण ट्रंप के फैसलों के परिणाम के रूप में सामने आए। ट्रंप के फैसलों की गूंज अमेरिका के साथ-साथ यूरोप में भी सुनाई दे रही है विशेष रूप से रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine wa) को समाप्त करने से जुड़ी उनकी उम्मीद और महाद्वीप के कथित सहयोगियों की सहायता करने की चाहत।


ये भी पढ़ेंः- Video: इजराइल ने 369 फिलिस्तीनी कैदियों को खास संदेश वाली टी-शर्ट पहना कर किया रिहा, पढ़ कर लगेगा हमास को झटका
 

अधिक शक्तिशाली और ताकतवर यूरोप की अपनी इच्छा को आगे बढ़ाते हुए जेलेंस्की ने कहा कि हमलावर रूसी सेना के खिलाफ यूक्रेन की तीन साल की लड़ाई ने साबित कर दिया है कि यूरोपीय सेना के निर्माण के लिए एक आधार मौजूद है, जिस पर इस महाद्वीप के कुछ नेताओं के बीच लंबे समय से चर्चा हो रही है। जेलेंस्की ने कहा, ‘‘मुझे वास्तव में लगता है कि समय आ गया है। यूरोप की सशस्त्र सेना का गठन किया जाना चाहिए।'' यह स्पष्ट नहीं है कि यह विचार यूरोपीय नेताओं को पसंद आएगा या नहीं। जेलेंस्की ने वर्षों से यूरोपीय संघ से अधिक सैन्य और आर्थिक सहायता मांगी है और बार-बार चेतावनी दी है कि यूरोप के अन्य हिस्से भी रूस की विस्तारवादी महत्वाकांक्षाओं के लिहाज से संवेदनशील हो सकते हैं।


ये भी पढ़ेंः- खुशखबरी ! UAE ने भारतीयों के लिए यात्रा की और आसान, वीजा नियमों में किया बड़ा बदलाव 

 

जेलेंस्की ने इस सप्ताह ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई फोन पर बातचीत का जिक्र किया, जिसके बाद ट्रंप ने कहा कि वह और पुतिन यूक्रेन पर शांति समझौते पर बातचीत करने के लिए जल्द ही मिलेंगे। ट्रंप ने बाद में जेंलेंस्की से कहा कि युद्ध को समाप्त करने के लिए उन्हें भी बातचीत में शामिल होना चाहिए, लेकिन यूक्रेनी नेता ने जोर देकर कहा कि यूरोप को भी बातचीत में शामिल किया जाना चाहिए। ज़ेलेंस्की ने कहा, ‘‘यूक्रेन हमारी पीठ पीछे हमारी भागीदारी के बिना किए गए सौदों को कभी स्वीकार नहीं करेगा, और यही नियम पूरे यूरोप पर लागू होना चाहिए।'' जर्मन चांसलर ने वेंस को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इसके पहले जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा कि वह ‘यूक्रेन की संप्रभु स्वतंत्रता को बनाए रखने' के लिए अमेरिका के साथ साझा प्रतिबद्धता से ‘प्रसन्न' हैं और ट्रंप की इस बात से सहमत हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त होना चाहिए। लेकिन शोल्ज ने वाशिंगटन के नए राजनीतिक कदम पर भी निशाना साधा।

ये भी पढ़ेंः-जयशंकर की अमेरिकी सीनेटर को चुनौती, बोले- भारत 80 करोड़ लोगों को भोजन उपलब्ध कराने में समर्थ
 

उन्होंने धुर दक्षिणपंथ के खिलाफ अपने कड़े रुख की पुष्टि करते हुए कहा कि उनका देश ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं करेगा जो ‘हमारे लोकतंत्र में हस्तक्षेप करते हैं' - उनका इशारा अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की टिप्पणियों की ओर था, जिन्होंने यूरोपीय नेताओं को लोकतंत्र के प्रति उनके दृष्टिकोण को लेकर फटकार लगाई थी। जर्मनी में 23 फरवरी को होने वाले चुनावों से पहले सर्वेक्षणों से पता चलता है कि धुर दक्षिणपंथी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) पार्टी (जिसके सह-नेता ने शुक्रवार को वेंस से मुलाकात की) वर्तमान में दूसरे स्थान पर है, जो शोल्ज की पार्टी ‘सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी' से आगे है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!