Edited By Tanuja,Updated: 24 Feb, 2025 06:27 PM

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि यदि उनके राष्ट्रपति पद छोड़ने से शांति लौटती है और यूक्रेन को नाटो की...
International Desk: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को कहा कि यदि उनके राष्ट्रपति पद छोड़ने से शांति लौटती है और यूक्रेन को नाटो की सदस्यता मिलती है तो वह इसके लिए तैयार हैं। यूक्रेन पर रूस के हमले के तीन वर्ष पूरे होने पर कीव में सरकारी अधिकारियों के एक मंच पर जेलेंस्की ने कहा कि यदि ऐसा करने से नाटो सैन्य गठबंधन की सुरक्षा की छत्रछाया में उनके देश को स्थायी शांति प्राप्त होती है तो वह पद छोड़ने को तैयार हैं।
ये भी पढ़ेंः-बांग्लादेश वायुसेना केंद्र पर उपद्रवियों का हमला, सुरक्षा बलों के जवाब में एक की मौत व कई घायल
जेलेंस्की ने एक पत्रकार के इस सवाल पर कि क्या वह शांति के लिए अपना पद छोड़ देंगे, कहा, "अगर शांति हासिल करने के लिए आपको वाकई मेरे पद छोड़ने की जरूरत है तो मैं तैयार हूं"। उन्होंने कहा, "मैं इसे नाटो के लिए छोड़ सकता हूं।" जेलेंस्की की टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हाल के सुझावों पर लक्षित प्रतीत होती है कि यूक्रेन में चुनाव होने चाहिए, जबकि यूक्रेनी कानून मार्शल लॉ के दौरान चुनाव कराने पर रोक लगाता है।