mahakumb

रविवार को अक्षरधाम मंदिर में मनाया जाएगा अन्नकूट उत्सव

Edited By Lata,Updated: 02 Nov, 2019 09:03 AM

akshardham temple jalandhar

जालंधर (कमलेश): गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू स्थित स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में स्थित बी.ए.पी.एस. स्वामीनारायण मंदिर में दीपावली पर्व

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जालंधर (कमलेश): गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू स्थित स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में स्थित बी.ए.पी.एस. स्वामीनारायण मंदिर में दीपावली पर्व के बाद मनाए जाने वाले अन्नकूट का उत्सव (छप्पन भोग) 3 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है, जो जालंधर एवं आसपास के शहरों के लिए प्रतीक्षा एवं आकर्षण का केंद्र रहता है। 5 हजार वर्ष पहले भगवान श्री कृष्ण जी द्वारा यह परम्परा स्थापित की गई थी और भगवान स्वामीनारायण द्वारा यह परम्परा सुदृढ़ हुई है। स्वामीनारायण सम्प्रदाय के सर्वोच्च गुरु परम पूज्य महंत स्वामी महाराज के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण विश्व के 1200 से अधिक स्वामीनारायण मंदिरों में अन्नकूट सहित सभी हिंदू पर्व भव्यता से मनाए जाते हैं। एक माह पहले ही भक्तों ने अन्नकूट की तैयारी शुरू कर दी थी।
PunjabKesari
इलाके के सभी घरों से भगवान को निवेदित किए जाने वाला प्रसाद बनाकर लाया जाएगा। इस वर्ष लगभग 350 परिवारों द्वारा बनाकर लाए जाने वाले व्यंजनों की संख्या 700 के आसपास रहेगी। 3 नवम्बर को भक्तों द्वारा भगवान को निवेदित करने के लिए अपने हाथों से लाए गए सभी व्यंजनों के भोग लगाए जाएंगे। सुबह 11 बजे संतों और भक्तों की उपस्थिति में मंदिर के प्रांगण में बनाए गए गोवर्धन पर्वत के पूजन के साथ उत्सव का मंगल प्रारम्भ होगा। 12 बजे आरती की जाएगी और इसके साथ ही हजारों भाविक भक्तों तथा नगर जन के लिए अन्नकूट के भव्य दर्शन प्रारम्भ हो जाएंगे। अन्नकूट के दर्शन संध्या 6.30 बजे तक होंगे। इस वर्ष मंदिर के प्रांगण में एक सुंदर चित्र प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। इस विशिष्ट वार्षिक उत्सव पर दिल्ली अक्षरधाम के महंत पूज्य मुनिवत्सल स्वामी का आगमन भी हो रहा है। स्वामी जी दिनभर आगंतुक भक्तों से मुलाकात करेंगे।

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!