Edited By ,Updated: 21 Sep, 2015 02:15 PM
गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं।
जम्मू कश्मीर: गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं। वह जम्मू में अंतराष्ट्रीय सीमा और भारत तथा चीन के बीच एलएसी पर बने हालातों का जायजा लेंगे। गृहमंत्री बीएसएफ के जहाज में सुबह टेक्रीकल एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ बीएसएफ के डीजी डी के पाठक और आईटीबीपी के डीजी कृष्णा चौधरी भी थे। राजनाथ सिंह ने सबसे पहले सांबा के सीमांत जिलों का दौरा किया और आईटीबीपी के परिसर का उदघाटन किया।
उन्होंने सीमा पर स्थिति का भी जायजा लिया। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया है कि केन्द्र सरकार बीएसएफ को मजबूत करने के लिए आईबी पर आइटीबीपी को भी तैनात कर सकती है ताकि घुसपैंठ को रोका जा सके। दोपहर को सिंह लद्दाख के लिए रवाना होंगे।