Edited By Neetu Bala,Updated: 24 Feb, 2024 06:05 PM
जानकारी के अनुसार नाबालिग द्वारा इंस्टाग्राम पर स्टंट का 12 सैकेंड का वीडियो अपलोड किया गया है।
पुंछः जम्मू व कश्मीर के पुंछ जिले में एक नाबालिग कार सवार लड़के को स्टंट करना भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार गत दिन सुरनकोट तहसील में ट्रेफिक पुलिस ने यातायात के नियमों के उल्लंघन करने के चलते एक कार को सीज कर लिया है। संबंधित कार का चालक एक नाबालिग है जिसने इंस्टा पर रील बनाने के लिए इस खतरनाक स्टंट को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ेंः- भारत की इस नदी का पानी नहीं जाएगा पाकिस्तान, पंजाब व जम्मू के किसानों को मिलेगा लाभ
जानकारी के अनुसार नाबालिग द्वारा इंस्टाग्राम पर स्टंट का 12 सैकेंड का वीडियो अपलोड किया गया है। डी.जी.आई. पुंछ कपिल मिन्हास के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस ने कार नं. जेके12बी6773 को सीज कर लिया है। डी.जी.आई. मिन्हास ने बताया कि संबंधित कार इफ्तिखार अहमद निवासी सुरनकोट सहसील के नाम से रजिस्टर है और यह कार्रवाई इंस्टाग्राम पर अपलोड हुई वीडियो के देखने के बाद की गई है।