Edited By Neetu Bala,Updated: 24 Feb, 2024 02:29 PM
मौसम विभाग ने 26 फरवरी से 4 मार्च तक बारिश और बर्फबारी की सम्भावना को जताया है।
जम्मू कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर मौसम सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को पूरे प्रदेश में धूप अच्छी निकलने के कारण न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई थी व स्थानी लोगों ने भी राहत महसूस की थी, लेकिन अब फिर से प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की समस्या ने लोगों को उलझन में डाल दिया है। मौसम विभाग ने 26 फरवरी से 4 मार्च तक बारिश और बर्फबारी की सम्भावना को जताया है। जिसके कारण लोगों को तेज बारिश व बर्फबारी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताह यहां वायुमंडल में मौजूद दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएंगे। 26 फरवरी से अगल एक सप्ताह तक मौसम के मिजाज तीखे बने रहेंगे व ज्यादातर इलाकों में सामान्य से अधिक बर्फबारी हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः- Fast Track Court ने दोषी को सुनाई सख्त सजा, 6 साल की बच्ची के साथ की थी घिनौनी हरकत
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में कई जहगों पर न्यूनतम तापमान में लगातार बदलाव दिख रहा है। कहीं- कहीं पर तापमान शून्य से नीचे चल रहा है तो कहीं 2 से 5 डिग्री सेल्सियम डाउन रिकोर्ड किया गया है। बता दें कि पिछले सप्ताह बर्फबारी के कारण जिन जगहों पर यातायात प्रभावित हुआ था उसे बहाल करने पर काम चल रहा है।