Edited By Pardeep,Updated: 19 Aug, 2024 10:44 PM
झारखंड में बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र में एक युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बोकारोः झारखंड में बोकारो जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र में एक युवती का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों पंकज कुमार सिंह (25 वर्ष), कुंदन कुमार (21 वर्ष) एवं लक्ष्मण कुमार (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पीड़िता का इलाज बोकारो सदर अस्पताल में चल रहा है।
मामले को लेकर पीड़िता के पति ने लिखित आवेदन पुलिस को दिया है। आवेदन में कहा गया है कि 15 अगस्त 2024 की संध्या पीड़िता कुछ सामान खरीदने घर से निकली थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने युवती को अगवा कर लिया।
दो दिनों के बाद 17 अगस्त के शाम को गोड़ावली गांव में घर के पास युवती बेहोशी की हालत में मिली। बताया गया कि 15 से 17 अगस्त तक किसी अनजान स्थान में रख कर अपहरणकर्ताओं ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।