Edited By Pardeep,Updated: 13 Oct, 2024 02:16 AM
पश्चिमी सिंहभूम जिला में एक ही परिवार के तीन लोगों की डायन बिसाही के आरोप में हत्या कर दी गई है। घटना गुरुवार की देर रात टेबो थाना क्षेत्र से 30 किमी दूर अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र चंपावा पंचायत के सियांकेल गांव की है।
नेशनल डेस्कः पश्चिमी सिंहभूम जिला में एक ही परिवार के तीन लोगों की डायन बिसाही के आरोप में हत्या कर दी गई है। घटना गुरुवार की देर रात टेबो थाना क्षेत्र से 30 किमी दूर अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र चंपावा पंचायत के सियांकेल गांव की है। मृतकों की पहचान दुगुलू पूर्ति (60 साल), पत्नी सुकु होरो (50 साल) और उनकी बेटी दसकिर पूर्ति (23साल) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात जब तीनों सो रहे थे तभी अज्ञात लोगों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने मीडिया को बताया कि मृतकों में एक पुरुष, उसकी पत्नी और बेटी शामिल हैं।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक से जब पूछा गया कि क्या यह जादू-टोना से संबंधित हत्या थी तो उन्होंने कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है और जांच जारी है।