Edited By ,Updated: 11 Aug, 2016 09:17 AM
बृहस्पति आपके लग्न और कर्म भाव का स्वामी होकर आपके दांपत्य भाव में गोचर करेगा। बृहस्पति का गोचर आपके सातवें भाव में दिनांक 11.08.16 को रात 10 बजकर 24 मिनट पर होगा अत: लंबी दूरी की यात्रा का योग बन रहा है। वैसे गुरु का सातवें स्थान पर गोचर अच्छा नहीं...
बृहस्पति आपके लग्न और कर्म भाव का स्वामी होकर आपके दांपत्य भाव में गोचर करेगा। बृहस्पति का गोचर आपके सातवें भाव में दिनांक 11.08.16 को रात 10 बजकर 24 मिनट पर होगा अत: लंबी दूरी की यात्रा का योग बन रहा है। वैसे गुरु का सातवें स्थान पर गोचर अच्छा नहीं माना जाता परंतु लग्नेश और करमेश होने के कारण गुरु आपके मामले में मान-सम्मान में वृद्धि कराएगा। गुरु सप्तम भाव से लग्न को देख रहा है अतः मूलतः आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण होगी। विवाह का योग बन रहा है। अविवाहितों को गुरु का गोचर इच्छा की पूर्ति के संकेत दे रहा है। स्वास्थय के लिहाज़ से समय बहुत ठीक नहीं रहेगा। आपको पेट, लीवर, किडनी, पित्ताशय, आंत आदि में समस्या हो सकती है। इसलिए आपको खान-पान का बहुत ध्यान रखना होगा। घर का बना ही भोजन करें तथा बाहर के खाने का सख्त परहेज करें। इसके साथ-साथ रोज कसरत, सैर, व्यायाम, प्राणायाम आदि जो संभव हो करें। सातवें भाव का गुरु अकस्मात शारीरिक वजन में बढ़ौत्तरी करेगा।
2016 का सबसे बड़ा ग्रह परिवर्तन करेगा बड़ा बदलाव, प्रभाव से बचने के लिए करें उपाय
जब भाग्य स्थान में आएंगे गुरु तब मकर राशि के अच्छे दिन होंगे शुरू
सप्तम स्थान पर गुरु का गोचर घरेलू जीवन के हिसाब से ख़ास नहीं रहेगा। दांपत्य में ठहराव परंतु थोड़ी नौक-झोंक चलती रहेगी। सकारात्मक व निष्पक्ष विवेक से वैवाहिक समस्या शीघ्र ही दूर होगी। जीवनसाथी से लाभ मिलने का योग है, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, आप भी उनकी ख़ुशी का ख्याल रखें तथा अपना विश्वास बनाए रखें। माता के साथ अच्छे परंतु पिताजी के साथ संबंध बिगड़ सकते हैं। पिता के साथ वाद- विवाद भी हो सकता है। आपको चाहिए कि दूसरों की बातें भी सुनें। घर के बाकी लोगो के साथ भी आपके संबंध कुछ ख़ास नहीं रहेंगे, आप सब कुछ सही करने की जितनी भी कोशिश करेंगे आपको लगेगा कि सब बेकार हो गया है फिर भी अपनी कोशिश जारी रखें। भाई-बंधु के साथ मधुर संबंध स्थापित करें।
सप्तम स्थान पर गुरु का गोचर प्रोफैशन को लेकर अच्छा रहेगा। नौकरी की परेशानियां खत्म होंगी। नयी नौकरी हेतु बहुत मौके मिलेंगे। व्यवसाय करने वालों के लिए समय अच्छा रहेगा। नए-नए व्यवसायी लोगों से मिलेंगे और वो लोग कारोबार में आपकी मदद भी करेंगे, जिसकी वजह से आप खूब नाम व पैसा कमाएंगे। गुरु का गोचर काफी अच्छा मुनाफा देगा। आंखें मूँद कर किसी पर विश्वास न करें अन्यथा फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। पार्टनरशिप में सफलता मिलेगी। नौकरी की तलाश पूरी होगी। पैसों के हिसाब से समय अच्छा रहेगा परंतु आंख मीचकर पैसा उड़ाने से बचें। ज़रूरत की जगह ही खर्च करें व धन का संचय करें। धन बचाने में कामयाब रहेंगे और कुछ नयी खरीदारी भी करेंगे। सोच-समझकर ही धन निवेश करें।
सप्तम स्थान पर गुरु का गोचर प्रेम के लिहाज से कुछ ख़ास नहीं रहेगा। जोश में आकर कोई भी गलत कदम न उठाएं। बहुत सोच-समझकर कर प्यार का इज़हार करें तो सफलता निश्चित मिलेगी। प्यार का नया दौर शुरू होगा। रिश्तों से गलतफमी दूर होगी व चल रहा टकराव खत्म होगा। प्रेमी से अपशब्द न कहें और लड़ाई-झगड़ा कदापि न करें। यौन क्रिया के लिए समय उत्तम रहेगा। काम में बहुत व्यस्त रहने के बावजूद भी सेक्स लाइफ अच्छी रहेगी परंतु तनाव, चिंता के कारण शारीरिक और मानसिक कमजोरी को महसूस करेंगे पर इसे अपनी सेक्सुअल लाइफ पर हावी न होने दें। अतः अपने आप को काम में इतना भी व्यस्त न रखें कि अपने जीवनसाथी के लिए समय भी न निकाल पाएं। दोनों कामों को साथ-साथ लेकर चलें।
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com