Edited By Niyati Bhandari,Updated: 14 Jan, 2023 07:22 AM
![makar sankranti](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_1image_06_34_044114227makarsankrantiupay-ll.jpg)
ग्रह चक्र में सूर्य को पिता और आत्मा का कारक माना जाता है। सौर्य मण्डल में सूर्य ही जीवन का कारण है। पृथ्वी पर मौसम और वातावरण तथा वर्षा और जीवन चक्र को सूर्य ही संचालित करते हैं। शास्त्रों में सूर्य के 12 स्वरूपों का वर्णन किया गया है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Makar sankranti upay 2023: ग्रह चक्र में सूर्य को पिता और आत्मा का कारक माना जाता है। सौर्य मण्डल में सूर्य ही जीवन का कारण है। पृथ्वी पर मौसम और वातावरण तथा वर्षा और जीवन चक्र को सूर्य ही संचालित करते हैं। शास्त्रों में सूर्य के 12 स्वरूपों का वर्णन किया गया है। सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तब अंशुमान स्वरूप में पूजे जाते हैं, यही दसवें आदित्य हैं सूर्य का दसवां स्वरूप संसार को वायु रूप में प्राण तत्व देकर देह में विराजमान रहता है। अंशुमान से ही जीवन सजग और तेजपूर्ण रहता है। सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो व्यक्ति के जीवन में पॉजिटिव इफेक्ट आने लगते हैं क्योंकि इस समय सुप्त देवताओं में सूर्य प्राण वायु बनकर जीवन को संचालित करते हैं। सूर्य के बेहतर प्रभाव के लिए मकर संक्रांति पर्व पर सूर्य और शनि उपासना का अत्यधिक महत्व बताया गया है। इस विशेष पर्व पर विशिष्ट उपासना और उपाय करने से जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं-
![PunjabKesari Makar Sankranti](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_21_188518293sankranti.jpg)
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
![PunjabKesari Makar Sankranti](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_21_235547991sankranti-3.jpg)
Makar Sankranti 2023 Upay
मेष : प्रतिदिन भगवान सूर्य नारायण और सूर्य यन्त्र का पूजन करें।
वृषभ : धैर्य से काम लें। उग्र न हों। राजनीति, पीआर, समाज सेवा एवं मास मीडिया से जुड़े जातक फूंक-फूंक कर कदम रखें।
मिथुन : अपने चारों ओर पैनी दृष्टि रखें। जीवन में आने वाली मुसीबतों से निजात पाने के लिए शिव यंत्र की पूजा करें।
कर्क : किसी रोग की चपेट में आने पर मेडिकल ट्रीटमेंट के साथ आगे बढ़ें। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले ज्योतिषीय सलाह के साथ आगे बढ़ें।
सिंह : स्फटिक शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पण करें।
कन्या : किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास न करें।
तुला : स्वभाव में विनम्रता लाएं।
![PunjabKesari Makar Sankranti](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_21_363361189sankranti-2.jpg)
वृश्चिक : शनि से संबंधित चीजों का दान करें। शनि साढ़सती यंत्र की पूजा करने से लाभ होगा।
धनु : शनि देव को खुश करने के लिए साढ़सती यंत्र की पूजा करें।
मकर : आलस्य का त्याग करें।
कुंभ : हनुमान चालीसा अथवा हनुमान यंत्र का पूजन करें।
मीन : गाय को चारा खिलाएं।
![PunjabKesari kundli](https://static.punjabkesari.in/multimedia/06_24_015232771kundli.jpg)