Edited By Deepender Thakur,Updated: 27 Apr, 2024 04:03 PM
● जेईई मेन 2024 परीक्षा में अनएकेडमी लर्नर्स** ने शानदार प्रदर्शन किया, टॉप 100 में 10 से अधिक लर्नर्स और टॉप 50 रैंक में 5 लर्नर्स हैं
लुधियाना : भारत के सबसे बड़े एजुकेशन प्लेटफॉर्म, अनएकेडमी के लर्नर्स ने अप्रैल 2024 में आयोजित जेईई मेन 2024 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमे 10000 से अधिक अनएकेडमी लर्नर्स ने जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया है। अनएकेडमी के लर्नर्स द्वारा प्राप्त किए गए उत्कृष्ट परिणाम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और प्रभावी परीक्षा तैयारी सुनिश्चित करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
हाल ही में अयोजित जेईई मेन परीक्षा में, अनएकेडमी लर्नर्स ने सराहनीय रैंक हासिल करते हुए असाधारण प्रदर्शन किया है। इनमें नीलकृष्ण गाजरे ने एआईआर रैंक 1, मीत पारेख ने एआईआर रैंक 28, प्रथम कुमार ने एआईआर रैंक 33, सानवी जैन ने एआईआर रैंक 34 और इप्सित मित्तल ने एआईआर रैंक 48 हासिल की है।
जेईई मेन 2024 में अनएकेडमी सेंटर, लुधियाना से टॉप परफॉर्मर्स में तनुश बंसल हैं जिन्होंने एआईआर 629 रैंक हासिल की, हार्दिक महेंद्रू ने एआईआर 2056, अकेमजोत सिंह ने एआईआर 2656 और सियो गोयल ने 5122 रैंक को हासिल किया।
ये उपलब्धियां अनएकेडमी के स्टूडेंट्स के समर्पण, कड़ी मेहनत और शैक्षणिक उत्कृष्टता को उजागर करती हैं और अनएकेडमी को जेईई मेन 2024 परीक्षा में शैक्षणिक सफलता की उनकी यात्रा में भूमिका निभाने पर गर्व है। अनएकेडमी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने और अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल के साथ अधिक से अधिक छात्रों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।