Edited By Niyati Bhandari,Updated: 02 Nov, 2022 07:47 AM
![akshya navami amla navami](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_11image_07_44_565501580akshayanavamiaaj-ll.jpg)
अक्षय नवमी के अवसर पर आंवले के पेड़ की पूजा करने का विधान है। कहते हैं इस दिन भगवान विष्णु एवं शिव जी यहां आकर निवास करते हैं।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Akshaya Navami 2022: अक्षय नवमी के अवसर पर आंवले के पेड़ की पूजा करने का विधान है। कहते हैं इस दिन भगवान विष्णु एवं शिव जी यहां आकर निवास करते हैं। आज के दिन स्नान, पूजन, तर्पण तथा अन्नदान करने का बहुत महत्व होता है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
आंवले के पेड़ के नीचे झाड़ू से साफ-सफाई करें। फिर दूध, फूल एवं धूप से पूजन करें।
![PunjabKesari Akshaya Navami](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_42_007346244amla-navami-1.jpg)
आंवले के पेड़ की छाया में पहले ब्राह्मणों को भोजन कराएं फिर स्वयं करें। पुराणों के अनुसार भोजन करते वक्त थाली में आंवले का पत्ता गिर जाए तो आपके भविष्य के लिए यह मंगल सूचना का संकेत है। मान्यता के अनुसार आने वाला साल सेहत के लिए तंदुरुस्ती भरा होगा। आंवले के पेड़ के नीचे भोजन करने की प्रथा का आरंभ देवी लक्ष्मी ने किया था।
आंवले की पूजा अथवा उसके नीचे बैठकर भोजन खाना संभव न हो तो आंवला जरूर खाएं। चरक संहिता में बताया गया है अक्षय नवमी को महर्षि च्यवन ने आंवला खाया था जिस से उन्हें पुन: जवानी अर्थात नवयौवन प्राप्त हुआ था। आप भी आज के दिन यह उपाय करके नवयौवन प्राप्त कर सकते हैं।
![PunjabKesari Akshaya Navami](https://static.punjabkesari.in/multimedia/07_42_151719114amla-navami-3.jpg)
आंवले के पेड़ के नीचे बैठकर हरि नाम अवश्य करें। इससे अक्षय पुण्यों की प्राप्ति होगी।
शास्त्र कहते हैं आंवले का रस हर रोज पीने से पुण्यों में बढ़ोतरी होती है और पाप नष्ट होते हैं।
विशेष: आंवले खाने के 2 घंटे बाद तक दूध नहीं पीना चाहिए।
![PunjabKesari kundli](https://static.punjabkesari.in/multimedia/06_29_181919502kundli-pic.jpg)