mahakumb

मोबाइल मार्केट में इस कंपनी की बादशाहत कायम, 2024-25 में सबसे ज्यादा बिका यह मॉडल, देखें पूरी लिस्ट

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 05 Feb, 2025 09:20 AM

mobile market is intact this was the best selling in 2024 25

स्मार्टफोन मार्केट में Apple का दबदबा लगातार बना हुआ है। साल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की सूची जारी कर दी गई है और इस बार भी iPhone 15 ने अपनी बादशाहत कायम रखी है। Counterpoint की ग्लोबल हैंडसेट मॉडल सेल्स ट्रैकर रिपोर्ट के...

नेशनल डेस्क: स्मार्टफोन मार्केट में Apple का दबदबा लगातार बना हुआ है। साल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की सूची जारी कर दी गई है और इस बार भी iPhone 15 ने अपनी बादशाहत कायम रखी है। Counterpoint की ग्लोबल हैंडसेट मॉडल सेल्स ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्मार्टफोन्स में से 6 मॉडल Apple के थे। वहीं, Samsung के 4 मॉडल भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।

iPhone 15 बना सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन

Apple का iPhone 15 साल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा। इस सीरीज के अन्य मॉडल्स ने भी शानदार प्रदर्शन किया। टॉप 3 की लिस्ट में iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max ने भी अपनी जगह बनाई। यह दर्शाता है कि Apple के फ्लैगशिप डिवाइसेज़ की डिमांड लगातार बनी हुई है।

iPhone 16 सीरीज ने भी दिखाया दम

सितंबर 2024 में लॉन्च हुए iPhone 16 सीरीज के मॉडल्स ने भी धमाल मचाया। महज कुछ महीनों में iPhone 16 Pro Max सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गया। इसका मतलब यह है कि उपभोक्ताओं में Apple के नए मॉडल्स को लेकर काफी उत्साह देखा गया।

Samsung के ये मॉडल रहे टॉप 10 में

Samsung ने भी इस लिस्ट में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। चौथे स्थान पर Samsung Galaxy A15 5G और छठे स्थान पर Galaxy A15 4G रहा। वहीं, Samsung का प्रीमियम मॉडल Galaxy S24 Ultra सातवें स्थान पर रहा। 10वें पायदान पर Samsung Galaxy A05 ने अपनी जगह बनाई। इससे पता चलता है कि Samsung के मिड-रेंज और प्रीमियम दोनों तरह के स्मार्टफोन ग्राहकों को पसंद आ रहे हैं।

इन स्मार्टफोन्स ने टॉप 10 लिस्ट में बनाई जगह

Counterpoint की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 स्मार्टफोन्स की सूची इस प्रकार है:

1 iPhone 15

2 iPhone 15 Pro

3 iPhone 15 Pro Max

4 Samsung Galaxy A15 5G

5 iPhone 16 Pro Max

6 Samsung Galaxy A15 4G

7 Samsung Galaxy S24 Ultra

8 iPhone 14

9 iPhone 16 Pro

10 Samsung Galaxy A05

AI फीचर्स की बढ़ती डिमांड

रिपोर्ट के अनुसार, उपभोक्ता अब AI-सक्षम स्मार्टफोन्स को प्राथमिकता दे रहे हैं। 2024 में, जिन स्मार्टफोन्स में AI आधारित फीचर्स उपलब्ध थे, उनकी बिक्री अन्य मॉडलों की तुलना में अधिक रही। iPhone 15 सीरीज और Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में एडवांस्ड AI फीचर्स को ग्राहकों ने खूब पसंद किया।

Apple को 2023 के मुकाबले हल्का नुकसान

साल 2023 की लिस्ट में Apple के 7 मॉडल टॉप 10 में थे, जबकि Samsung के केवल 3 मॉडल इसमें शामिल थे। 2024 में Apple के 6 और Samsung के 4 मॉडल लिस्ट में शामिल हुए। इससे साफ है कि Samsung ने इस साल अपनी पकड़ और मजबूत की है।


 

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!