Review : सोशल मीडिया के प्रभाव और समाजिक अपेक्षाओं को दर्शाती है In Galiyon Mein

Updated: 14 Mar, 2025 11:14 AM

review in galiyan mein depicts impact of social media and expectations

आज का डिजिटल दौर  मनुष्य पर इस कदर हावी हो चुका चुका है की वो चाह कर भी इसके चंगुल से बाहर नहीं निकल सकता।

फिल्म : इन गलियों में
रेटिंग : 03 
स्टारकास्ट : जावेद जाफरी , अवंतिका दसानी, सुशांत सिंह और विवान शाह  
निर्देशक : अविनाश दास
निर्माता : विनोद यादव और नीरू यादव


आज का डिजिटल दौर  मनुष्य पर इस कदर हावी हो चुका चुका है की वो चाह कर भी इसके चंगुल से बाहर नहीं निकल सकता। वैसे तो इंटरनेट का यह प्रभाव हर आयुवर्ग पर देखा जा सकता है लेकिन युवा वर्ग इसकी ज्यादा चपेट में है। रील बनाकर ज्यादा से ज्यादा लाइक एकत्रित करने की होड़ में वे यह भी भूल जाते हैं की इससे उनके निजी जीवन और रिश्तों पर भी असर पड़ सकता है। इसी संवेदनशील मुद्दे को उठाती है फिल्म  ' इन गलियों में ' जो होली के त्यौहार पर यानि 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है । फिल्म पहले 28 फरवरी को रिलीज की जानी थी लेकिन किसी कारणवश रीलिज की तारीख आगे खिसक गयी और अब ये 14 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है । इस फिल्म में दिखाई गयी कहानी किसी भी गाँव या कस्बे की हो सकती है जहाँ की गलियां बेशक तंग हैं लेकिन लोगों के दिल बड़े हैं और इन गलियों में सभी धर्म के लोग आपस में मिलकर रहते हैं और एक दुसरे के सुख-दुःख साँझा करते हैं  । इस फिल्म के साथ मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री की बेटी  अवंतिका दासानी अपना फ़िल्मी डेब्यू करने जा रही हैं ।

 

*कहानी*
फिल्म की कहानी एक ब्राह्मण लड़के (विवान शाह) और मुस्लिम लड़की (अवंतिका दासानी) के प्रेम पर आधारित है। दोनों के प्रेम को डिजिटल दौर की आलोचनाओं का सामना करना पड़ता और फिर तथाकथित समाज के ठेकेदार भी हिन्दू -मुस्लिम की आड़ में उनके निजी जीवन पर प्रहार करते हैं । इन सब से गुजरता हुआ उनका प्रेम क्या परवान चढ़ पायेगा। क्या हंसी -ठिठोली से शुरू हुई इनकी प्रेमकथा का  अंत सुखद होगा। समाज के तथाकथित ठेकेदारों के चेहरों से क्या नकाब उतरेगा , इन सब सवालों के जवाब आपको फिल्म देखने पर मालूम होंगे जो 14 मार्च को रिलीज हो रही है । होली के उत्साह को दोगुना करने के लिए फिल्म में एक गीत होली पर भी है।


*एक्टिंग*
'मेरी जंग' फिल्म में अपने नेगेटिव किरदार से चर्चा में आये जावेद जाफरी एक ऐसे परिपक्व अभिनेता हैं जिन्हें जो भी रोल मिलता है वो पूरी शिद्दत से निभाते हैं । इस फिल्म में वो एक मुस्लिम शायर का किरदार निभा रहे हैं ।  यह किरदार उन्होंने पूरी तरह जिया है , अपनी दमदार आवाज में उन्होंने शानदार डायलाग दिलावर किये हैं। हालाँकि भाग्यश्री की बेटी  अवंतिका दासानी की यह पहली फिल्म है, लेकिन उनकी एक्टिंग में गंभीरता झलकती है। उन्होंने फेस एक्सप्रेशन और डायलाग डिलीवरी में अपना शानदार प्रदर्शन किया है। विवान शाह की हालांकि यह दूसरी फिल्म है ,लेकिन इस फिल्म में उनके करने के लिए बहुत कुछ था, और अपनी  एक्टिंग से उन्होंने सिद्ध कर दिया है की वे शानदार अभिनेता हैं । उनकी कॉमिक टाइमिंग और इमोशंस देखकर यह कहा जा सकता है कि उन्हें यदि ऐसी फिल्में मिलती रहीं  वे अपने पिता नसीरुद्दीन शाह का नाम जरूर रोशन करेंगे।


*डायरेक्शन*
फिल्म का निर्देशन पेशे से पत्रकार अविनाश दास की शुरुआत हालाँकि एक प्रमुख चैनल से हुई इसके बाद उन्होंने  एक प्रसिद्ध  हिंदी डेली में भी काम किया । लेकिन फ़िल्मी करिअर में उन्होंने अपनी शुरुआत अनारकली ऑफ़ आरह से की। इसके बाद उन्होंने  नेट्लिक्स सीरीज  'शी'  और ज़ी5 की 'रात बाकी है' का भी निर्देशन किया ।  पत्रकार होने के नाते वे समाज में व्यापत बुराइयों से भली भाँती परिचित हैं और साहित्य के भी निकट हैं । इस फिल्म के माध्यम से वे  समाज का एक संवेदनशील मुद्दा सामने लाये हैं, और अपने इस प्रयास में वे पूरी तरह सफल हुए हैं । उनकी फिल्में देखकर कहा जा सकता है कि वे फिल्म निर्माण की बारिक्यों से भली भांति परिचित हैं । सशक्त कहानी और  शानदार अभिनेताओं की जुगलबंदी ने सिल्वर स्क्रीन पर वाकई में जादू बिखेर दिया है। स्क्रीनप्ले जबरदस्त है , और डायलॉग भी कमाल के हैं । फिल्म दर्शकों पर अपना असर छोड़ने में कामयाब हुई है , जिसका श्रेय अवश्य ही निर्देशक को जाता है ।


*म्यूजिक* 
 पुनर्वासु के लिखे गीतों को कमाल की धुनें दी हैं अमाल मलिक ने।  फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड म्यूजिक कमाल का है और श्रवणीय है। फिल्म में कुल मिलाकर तीन गीत हैं 'इन गलियों में ', 'जा जानम जा ' और 'उड़ा हवा में रंग है '। गानों को अपनी मधुर आवाज़ दी है सोनू निगम ने। फिल्म के गीत चार्टबस्टर पर अपना परचम लहरा रहे हैं खासकर   होली का विशेष गीत 'उड़ा हवा में रंग है '।

एक अच्छी कहानी के साथ- साथ यह फिल्म अपने ड्रामा, कॉमेडी, रोमांस और  इमोशंस के रंगो के साथ दर्शकों के साथ होली का त्यौहार मनाने आ रही है और सम्पूर्ण मनोरंजन के साथ साथ यह फिल्म एक गंभीर सन्देश देने में भी कामयाब रही है।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!