अब घर पर कर सकतें हैं प्रोफेशनल तरीके से हेयर वॉश

Edited By Auto Desk,Updated: 05 Apr, 2022 01:01 PM

now you can do hair wash professionally at home

बालों को वॉश करना हेयर केयर रूटीन का सबसे पहला स्टेप है और हम सभी सप्ताह में कम से कम दो बार हेड वॉश तो अवश्य करते हैं।

बालों को वॉश करना हेयर केयर रूटीन का सबसे पहला स्टेप है और हम सभी सप्ताह में कम से कम दो बार हेड वॉश तो अवश्य करते हैं। लेकिन घर पर बाल धोने और सैलून हेयर वॉश में काफी अंतर होता है। सैलून हेयर वॉश काफी रिलैक्सिंग होता है और उसके बाद बालों में एक अलग स्मूदनेस नजर आती है, जो घर पर हेयर वॉश करने में नहीं मिलती है। हालांकि, हर बार सैलून हेयर वॉश काफी महंगा हो सकता है। ऐसे में अगर आप चाहें तो घर पर भी एक प्रोफेशनल की तरह हेयर वॉश कर सकते हैं। बस जरूरत है कि आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इन टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

सही प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल

PunjabKesari

बालों पर आप किस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, इसका बहुत बड़ा अंतर पड़ता है। यूं तो मार्केट में कई तरह के शैम्पू व कंडीशनर आदि मिलेंगे। लेकिन आपको किसी भी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले अपनी स्कैल्प व हेयर टाइप का ध्यान करना चाहिए। जब आप सही प्रोडक्ट का चयन करते हैं तो इससे आपके बाल अधिक स्मूद व शाइनी नजर आते हैं।

चेक करें पानी का तापमान

PunjabKesari

जब आप बालों को वॉश करते हैं तो उसके लिए सही तापमान का होना बेहद आवश्यक है। बाल धोने के लिए सही तापमान न तो गर्म होता है और न ही ठंडा। जबकि, गर्म पानी बालों को नुकसान पहुंचाएगा और बेहद, ठंडा पानी बालों को धोने में असहज कर देगा जब यह वास्तव में आराम से होना चाहिए। इसलिए, प्रोफेशनल गुनगुने पानी का चयन करते हैं, क्योंकि बालों को शैंपू करते समय यह सबसे अच्छा होता है। गुनगुना पानी क्यूटिकल्स को ओपन अप करने और गंदगी को हटाने में मदद करता है। एक बार बाल वॉश करने के बाद ठंडे पानी से उसे रिंस करना ना भूलें।

स्क्रब न करें; धीरे से मालिश करें

PunjabKesari

जब आप बालों को वॉश कर रहे हैं तो उसे सही तरह से अप्लाई करना भी बेहद आवश्यक है। बालों को वॉश करते समय शैम्पू की दो डाइम-साइज़ मात्रा से अधिक न लें और इसे अपने सिर के ऊपर से शुरू करके अपने स्कैल्प पर धीरे से मालिश करें। याद रखें कि आपके बाल गीले होने पर तीन गुना कमजोर होते हैं इसलिए अपने स्कैल्प को जोर से रगड़ें, इसके बजाय उंगलियों से धीरे से मालिश करें।

डबल क्लींज

PunjabKesari

प्रोफेशनल क्लीनिंग और होम क्लीनिंग में एक मुख्य अंतर यह होता है कि वह डबल क्लींजिंग तरीके को अपनाते हैं। पहले राउंड में किसी भी बिल्ड-अप को हटाएं और दूसरी बार आपके स्कैल्प को साफ करें।

जरूर करें कंडीशनिंग

PunjabKesari

एक बार बालों की क्लीनिंग के साथ कंडीशनर का प्रयोग करें। लेकिन कंडीशनर का इस्तेमाल अपनी स्कैल्प पर करने से बचें और इसे अपनी हेयर लेंथ पर अप्लाई करें। इसे 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बालों को क्लीन करें।

जरूर बाल धोएं

PunjabKesari

क्या आपने देखा है कि हेयरड्रेसर उत्पादों को लगाने के बाद बालों को पानी से धोने में कितना समय लगाते हैं? अगर आपके बालो में कोई प्रोडक्ट रह जाएगा तो इससे बाल सुस्त और बेजान दिखाई देगा। इसलिए, प्रोडक्ट बिल्ड अप या सुस्तता से बचने के लिए बालों को ठीक से रिंस करें। एक बार बाहर निकलने के बाद, एक माइक्रोफ़ाइबर तौलिया का उपयोग करें और इसे अपने बालों के चारों ओर लपेटें, न कि अपने बालों को सुखाएं। अंत में, बालों पर हेयर सीरम लगाएं। इसे गीले बालों पर मिड लेंथ से लेकर टिप्स पर अप्लाई लगाएं। यह फ्रिज और फ्लाईअवे को दूर करता है, शाइन एड करता है।







 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!