Edited By vasudha,Updated: 13 Oct, 2021 05:04 PM
![salman khan and sajid nadiadwala snapped exiting mannat](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2021_10image_16_57_102714282salman-ll.jpg)
बेटे आर्यन के चलते सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड की विभिन्न हस्तियां उनका हौसला बढ़ा रही है। इस संकट के समय में सलमान खान अपने दोस्त किंग खान का बखूबी साथ निभा रहे हैं। आज एक बार फिर वह...
बेटे आर्यन के चलते सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड की विभिन्न हस्तियां उनका हौसला बढ़ा रही है। इस संकट के समय में सलमान खान अपने दोस्त किंग खान का बखूबी साथ निभा रहे हैं। आज एक बार फिर वह शाहरुख खान से मिलने उनके घर मन्नत पहुंचे थे।
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें सलमान खान की कार मन्नत से बाहर निकलती दिखाई दे रही है। उनके साथ पिता सलीम खान की कार भी नजर आए। याद हो कि 3 अक्टूबर को आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद, सलमान खान सबसे पहले मन्नत पहुंचे थे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_57_464309134salman-3.jpg)
सलमान के अलावा, ऋतिक रोशन, जोया अख्तर, फराह खान, हंसल मेहता, रवीना टंडन, पूजा भट्ट, जॉनी लीवर भी शाहरुख खान के प्रति एकजुटता प्रकट कर चुके हैं। आर्यन (23) को मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने एक क्रूज पर ड्रग पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए तीन अक्टूबर को सात अन्य के साथ गिरफ्तार किया था। मुंबई की एक अदालत द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद वह अभी आर्थर रोड जेल में हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_58_186674523salman-4.jpg)
शाहरुख ने आर्यन के लिए मुंबई के नामी वकील अमित देसाई को हायर किया है। वे सतीश मानशिंदे के साथ मिलकर इस केस की पैरवी कर रहे हैं देसाई ने साल 2002 में सलमान खान को हिट एंड रन केस में बरी कराया था।