Edited By Auto Desk,Updated: 09 Apr, 2022 12:52 PM
यह कोल्ड सूप ना केवल पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, बल्कि आपके पेट को ठंडा रखते हैं।
गर्मियों ने अभी से अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है और अब वक्त है कि आप अपनी डाइट में ऐसी कुछ चीजों को शामिल करें, जो आपको ठंडा रखने में मदद करे। आमतौर पर, इस मौसम में अधिक से अधिक फल, सब्जियों, दूध, दही व छाछ आदि को डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है, ताकि शरीर के तापमान को बनाए रखा जा सके। हालांकि, कुछ लोगों को सलाद आदि खाना काफी बोरिंग लगता है। ऐसे में आप डिफरेंट तरह के सूप को अपनी डाइट में शामिल करें। जी हां, सुनने में आपको शायद अजीब लगे, लेकिन यह कोल्ड सूप गर्मियों के दिनों के लिए एकदम परफेक्ट हैं।
हम सभी जानते हैं कि सूप आमतौर पर गर्म होते हैं और इन्हें अमूमन सर्दियों में पीने की सलाह दी जाती है। लेकिन गर्मियों के दिनों के लिए आप कोल्ड सूप पी सकते हैं। यह कोल्ड सूप ना केवल पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, बल्कि आपके पेट को ठंडा रखते हैं। आज हम आपके लिए कुछ आसानी से बनने वाले कोल्ड सूप की रेसिपी लेकर आए हैं-
खीरे का सूप
गर्मी के दिनो में खीरे को सलाद में शामिल किया जाता है। यह आसानी से मार्केट में अवेलेबल है। लेकिन अगर आप खीरे को सलाद के रूप में खा खाकर बोर हो गए हैं तो ऐसे में आप उसे एक ट्विस्ट के साथ अपनी डाइट में शामिल करें। आप खीरा व कुछ आसान इंग्रीडिएंट्स की मदद से खीरे का सूप बना सकते हैं। यह महज 10 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा।
तरबूज का सूप
गर्मी के मौसम में तरबूज पेट को ठंडा रखता है। आप चाहें तो तरबूज की प्यूरी और पुदीने की मदद से एक कोल्ड सूप को तैयार कर सकती हैं। ंयहां तक कि इसमें अदरक-लहसुन का मिश्रण और चिली फ्लेक्स आपके सूप के टेस्ट को और भी ज्यादा बढ़ा देगा। आप इसे फ्रिज में रखकर ठंडा करें और आइस क्यूब्स व पुदीने की पत्तियों से गार्निश करके सर्व करें।
खरबूजे का सूप
यह एक ऐसा सूप है, जिसे गर्मियों मे अवश्य डाइट में शामिल किया जाता है। यह क्रीमी सूप स्वाद में सटल है और इस मौसम के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। आप इसे खरबूजे के अलावा, ग्रेपजूस, लाइम और क्रीम की मदद से तैयार किया जा सकता है।
मटर और पुदीने का सूप
इसका टेस्ट आपके लिए थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन यकीनन आपको एक बार ट्राई जरूर करना चाहिए। यह सूप काफी क्रीमी होता है और पुदीने की पत्तियां इसे एक रिफ्रेशिंग टेस्ट देती हैं। आप इसे गर्म और ठंडे दोनों तरह से पी सकते हैं।
टमाटर कोल्ड सूप
आपको लगता है कि एक स्वादिष्ट टमाटर का सूप केवल गर्म होने पर ही पसंद किया जाता है, तो आपको एक बार फिर से सोचना चाहिए। गजपचो टमाटर के सूप का एक ठंडा संस्करण है जो सब्जियों और मसालों के मिश्रण का उपयोग करके बनाया जाता है। आप चाहें तो ऊपर से पुदीने के पत्ते और क्रीम भी डाल सकते हैं और सूप के टेस्ट को कई गुना बढ़ा सकते हैं।