Breaking




भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, सस्ते में मिल रहे 1.5 टन वाले AC

Edited By Parminder Kaur,Updated: 21 Apr, 2025 12:24 PM

1 5 ton ac are available on flipkart

देशभर में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और ऐसे में लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत है एक दमदार एयर कंडीशनर (AC) की, जो इस भीषण तापमान में भी ठंडी हवा दे सके। आजकल ज्यादातर घरों के लिए 1.5 टन क्षमता वाले AC सबसे उपयुक्त माने जाते हैं। अगर आप भी नया...

नेशनल डेस्क. देशभर में गर्मी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और ऐसे में लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत है एक दमदार एयर कंडीशनर (AC) की, जो इस भीषण तापमान में भी ठंडी हवा दे सके। आजकल ज्यादातर घरों के लिए 1.5 टन क्षमता वाले AC सबसे उपयुक्त माने जाते हैं। अगर आप भी नया AC लेने की सोच रहे हैं, तो Flipkart पर कुछ शानदार मॉडल्स मौजूद हैं, जिन्हें खासतौर पर 55 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी में टेस्ट किया गया है। यहाँ हम आपको बताते हैं तीन बेहतरीन AC मॉडल्स के बारे में जो गर्मी में आपकी सबसे बड़ी राहत बन सकते हैं...

1. Carrier 6-in-1 Convertible AC (2025 मॉडल)

PunjabKesari

कीमत: ₹42,990 (Flipkart पर)

यह नया मॉडल PM 2.5 और HD एयर फिल्टर के साथ आता है, जो कमरे की हवा को साफ और शुद्ध रखने में मदद करता है।

इसे 52 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है।

इसमें Wi-Fi कनेक्टिविटी, गूगल असिस्टेंट सपोर्ट और ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं।

यह AC एनर्जी एफिशिएंट भी है, यानी बिजली की खपत कम करता है।

2. LG 1.5 टन, 3-स्टार AI-Enabled AC

PunjabKesari

कीमत: ₹36,990 (Flipkart पर)

LG का यह AC आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से लैस है।

इसमें ऑटो डायग्नोसिस मोड है, जो किसी भी तकनीकी समस्या को खुद पहचान सकता है।

इसके कई कूलिंग मोड्स हर मौसम के अनुसार आपको बेहतर ठंडक देते हैं।

नॉइज़ फ्री ऑपरेशन इसकी खासियत है, जिससे रात को नींद में कोई रुकावट नहीं आती।

यह भी 55 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी में बिना रुके परफॉर्म करता है।

3. IFB Silver Plus Series AC (2025 मॉडल)

PunjabKesari

कीमत: ₹38,990 (Flipkart पर)

यह AC 8 फ्लेक्सी कूलिंग मोड और 2-वे एयर स्विंग के साथ आता है, जिससे पूरे कमरे में एक जैसी ठंडक मिलती है।

इसकी PCB यूनिट कूलिंग तकनीक इसे ज्यादा गर्मी में भी असरदार बनाती है।

नैनो टेक कोटिंग इसकी कॉइल्स को जंग लगने से बचाती है।

इसमें फायरप्रूफ इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल बॉक्स (ECB) दिया गया है, जिससे यह और भी सुरक्षित हो जाता है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!