जालौन: स्कूल में बासी खाना खाने से एक छात्रा की मौत, कई अन्य की हालत गंभीर

Edited By Parminder Kaur,Updated: 08 Dec, 2024 11:24 AM

1 student died after eating stale food in school many others health serious

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बासी खाना खाने से एक छात्रा की मौत हो गई। वहीं कई अन्य छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया...

नेशनल डेस्क. उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बासी खाना खाने से एक छात्रा की मौत हो गई। वहीं कई अन्य छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

घटना की जानकारी के अनुसार, जालौन के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मिड डे मील के तहत 5 छात्राओं को खाना परोसा गया था, जिसमें दाल-चावल, लौकी की सब्जी, रोटी और खीर थी। खाने के बाद छात्राओं को अचानक पेट में दर्द होने लगा। स्कूल स्टाफ ने छात्राओं को पेट दर्द की दवा दी, लेकिन इसके बाद उनकी हालत और बिगड़ गई और उन्हें उल्टी होने लगी।


इलाज के दौरान एक छात्रा की मौत

हालत बिगड़ने के बाद छात्राओं को तुरंत पिंडारी CHC अस्पताल ले जाया गया। यहां पर इलाज के दौरान एक छात्रा की मौत हो गई। मृतक छात्रा का नाम छाया है, जो कक्षा 6 में पढ़ाई कर रही थी। वह भरसूड़ा गांव की रहने वाली थी और करीब एक साल पहले ही इस स्कूल में एडमिशन लिया था।


दो छात्राओं की हालत गंभीर

कई छात्राओं की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें उरई रेफर किया गया। इस दौरान एक और छात्रा ने रास्ते में दम तोड़ दिया और दूसरी छात्रा की हालत गंभीर बनी रही। बाकी तीन छात्राओं की हालत में सुधार होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।


पुलिस और प्रशासन ने शुरू की जांच

इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि खाने में क्या गड़बड़ी थी, जिससे यह हादसा हुआ। प्रशासन ने खाने के नमूनों को जांच के लिए भेजा है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!