Edited By Utsav Singh,Updated: 27 Oct, 2024 03:13 PM
लखनऊ में कई होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है, जिसमें धमकी देने वाले ने 55 हजार डॉलर की मांग की है।
नेशनल डेस्क : लखनऊ में कुछ होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक ईमेल के जरिए भेजी गई है, जिसमें धमकी देने वाले ने 55 हजार डॉलर की मांग की है। यह धमकी होटल फॉर्च्यून, होटल लेमन ट्री और होटल मैरियट समेत 10 बड़े होटलों को मिली है। पुलिस को इस बारे में सूचित किया गया है और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
प्रभावित होटलों की सूची
इस धमकी का सामना करने वाले होटलों में शामिल हैं:
-
होटल फॉर्च्यून
-
होटल लेमन ट्री
-
होटल मैरियट
-
सराका होटल
-
पिकैडिली होटल
-
कम्फर्ट होटल विस्टा
-
क्लार्क अवध होटल
-
होटल कासा
-
दयाल गेटवे होटल
-
होटल सिलवेट
पुलिस को दी गई सूचना
लखनऊ में बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद होटल संचालकों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है। शहर में कुल 10 होटलों को यह धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है। इस मामले में पुलिस सुरक्षा उपायों को बढ़ाने और जांच करने की प्रक्रिया में है।
देश भर में धमकियों की बढ़ती घटनाएं
पिछले कुछ महीनों से देश भर में फ्लाइट्स, स्कूल-कॉलेज और होटलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं, जिससे लोगों में चिंता का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुरक्षा उपायों को बढ़ाने पर विचार कर रही है।