Edited By Rohini Oberoi,Updated: 08 Feb, 2025 10:05 AM
![10 passengers died plane went missing as soon as it took off](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_09_56_324273765sea-ll.jpg)
अलास्का में एक विमान हादसा हुआ है जिसमें विमान में सवार सभी 10 लोग मारे गए हैं। यह हादसा पश्चिम अलास्का के उनालाक्लीत से उड़ान भरने के बाद हुआ था। विमान को नोम शहर में लैंड करना था लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही वह लापता हो गया और बाद में उसका...
नेशनल डेस्क। अलास्का में एक विमान हादसा हुआ है जिसमें विमान में सवार सभी 10 लोग मारे गए हैं। यह हादसा पश्चिम अलास्का के उनालाक्लीत से उड़ान भरने के बाद हुआ था। विमान को नोम शहर में लैंड करना था लेकिन उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही वह लापता हो गया और बाद में उसका मलबा समुद्री बर्फ के ऊपर पाया गया।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम बहुल Okhla में दिख रहा बड़ा उलटफेर, BJP ने 1800 वोटों से बनाई बढ़त, AAP के अमानतुल्लाह खान पिछड़े
विमान का मलबा और शवों की तलाश
विमान का मलबा बर्फीले इलाके में मिला है। मलबे के अंदर से अब तक 3 शव मिल चुके हैं। जमी बर्फ के अंदर शवों की तलाश अभी भी जारी है। अलास्का के UD कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता माइक सालेर्नो ने इस हादसे में 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विमान क्रैश हो गया और मलबा मिल गया है। शवों को निकालने के लिए 2 तैराकों को बर्फीले पानी में उतारा गया है।
यह भी पढ़ें: Delhi Election Result 2025 Live : रूझानों में BJP को बहुमत, 48 सीटों से चल रही आगे, AAP को झटका
हादसे की जानकारी और तलाश की शुरुआत
रिपोर्ट के अनुसार अलास्का के डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी ने बताया कि बेरिंग एयर का सिंगल-इंजन टर्बोप्रॉप विमान 10 लोगों को लेकर उड़ान भर रहा था लेकिन करीब ढाई बजे उड़ान के बाद विमान का संपर्क नोम शहर के पास टूट गया। विमान नोम से 30 मील (48 किलोमीटर) दक्षिण-पूर्व में लापता हुआ था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_54_249012774plane.jpg)
सर्च ऑपरेशन
लापता होने के बाद विमान की तलाश तुरंत शुरू कर दी गई। विमान की अंतिम लोकेशन के आधार पर उसे नोम और टॉपकोक के बीच लापता माना गया। सर्च ऑपरेशन उसी इलाके में चलाया गया। लापता होने से पहले विमान समुद्र से करीब 19 किलोमीटर दूर था। उस क्षेत्र में हल्का हिमपात, कोहरा और माइनस 8.3 डिग्री का तापमान था।
बता दें कि यह हादसा अलास्का के लिए एक दुखद घटना है जिसमें 10 लोगों की जान चली गई। हादसे की जांच और शवों की तलाश जारी है।