10 हजार बोनस, 16000 रुपए मासिक वेतन... सफाई कर्मियों के लिए सीएम योगी का बड़ा ऐलान

Edited By rajesh kumar,Updated: 27 Feb, 2025 02:39 PM

10 thousand bonus 16000 rupees monthly salary cm yogi sanitation workers

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ समापन के बाद एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में लगे सफाई कर्मचारियों को 10,000 रुपए का अतिरिक्त बोनस मिलेगा। साथ ही, स्वास्थ्य कर्मचारियों को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। यह...

​​​​​​नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ समापन के बाद एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में लगे सफाई कर्मचारियों को 10,000 रुपए का अतिरिक्त बोनस मिलेगा। साथ ही, स्वास्थ्य कर्मचारियों को 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। यह राशि अप्रैल से उनके खातों में भेजी जाएगी।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने का भी ऐलान किया। अब, जो सफाई कर्मी पहले 8 से 11 हजार रुपए प्रति महीने पाते थे, उनका वेतन अप्रैल से बढ़ाकर कम से कम 16,000 रुपए किया जाएगा। साथ ही, सभी कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़कर जन आरोग्य बीमा का लाभ भी दिया जाएगा।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
महाकुंभ के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने सबसे बड़े समन्वित सफाई अभियान के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से पुरस्कार मिला।

सीएम योगी का बयान 
सीएम योगी ने महाकुंभ के समापन पर कहा, "दुनिया में कहीं भी ऐसा बड़ा जमावड़ा नहीं हुआ। इस आयोजन में 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान कोई बड़ी घटना, अपहरण, लूट या हिंसा की खबर नहीं आई। विपक्ष ने केवल गलत सूचना फैलाने का प्रयास किया, लेकिन भक्तों ने उन्हें करारा जवाब दिया।" उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मौनी अमावस्या के दिन 8 करोड़ श्रद्धालु वहां थे, लेकिन विपक्ष ने काठमांडू के वीडियो को प्रयागराज का बताकर झूठी खबरें फैलाईं। मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रयागराज के लोग इतने बड़े आयोजन को अपने घर की तरह मानकर निस्वार्थ भाव से काम कर रहे थे।"

सफाई अभियान में भाग लिया
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने महाकुंभ क्षेत्र में जाकर सफाई अभियान में भाग लिया और अरैल घाट पर झाड़ू लगाई। इसके बाद उन्होंने संगम नोज पर पूजा-अर्चना की और सफाईकर्मियों के साथ भोजन किया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ उनकी कैबिनेट के कई मंत्री भी मौजूद थे। गौरतलब है कि महाकुंभ मेला 45 दिन तक चला और 26 फरवरी को इसका समापन हुआ। हालांकि, अब भी श्रद्धालुओं की भीड़ मेला क्षेत्र में बनी हुई है और लोग संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!