mahakumb

100 के दूल्हे और 102 साल की दुल्हन ने रचाई शादी, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुई दर्ज

Edited By Parminder Kaur,Updated: 07 Dec, 2024 02:29 PM

100 year old groom and 102 year old bride got married

सर्दियों में शादियों के मुहूर्त चल रहे हैं और एक दिन में हजारों शादियां हो रही हैं, लेकिन फिलाडेल्फिया (अमेरिका) से एक अनोखी शादी की खबर आई है। इस शादी में दूल्हे की उम्र 100 साल और दुल्हन की उम्र 102 साल है। दूल्हा-दुल्हन का नाम बर्नी लिटमैन...

नेशनल डेस्क. सर्दियों में शादियों के मुहूर्त चल रहे हैं और एक दिन में हजारों शादियां हो रही हैं, लेकिन फिलाडेल्फिया (अमेरिका) से एक अनोखी शादी की खबर आई है। इस शादी में दूल्हे की उम्र 100 साल और दुल्हन की उम्र 102 साल है। दूल्हा-दुल्हन का नाम बर्नी लिटमैन (Bernie Littman) और मार्जोरी फिटरमैन (Marjorie Fiterman) है, जो अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे ज्यादा उम्रदराज विवाहित जोड़े के तौर पर दर्ज हो गए हैं। दोनों की कुल उम्र मिलाकर 202 साल है, जो अपने आप में एक अद्वितीय रिकॉर्ड बन गया है।

कैसे हुई मुलाकात

PunjabKesari

यह प्रेम कहानी एक सीनियर सिटीजन सेंटर की है, जहां बर्नी और मार्जोरी करीब 9 साल पहले मिले थे। उस दिन सेंटर में एक कॉस्ट्यूम पार्टी आयोजित की गई थी, जहां दोनों की मुलाकात हुई। इसके बाद दोनों के बीच एक मजबूत रिश्ता बना और वे अक्सर घंटों एक-दूसरे से बात करते और मिलते रहते थे।

दूसरे जीवनसाथियों की मृत्यु के बाद की शादी

PunjabKesari

बर्नी और मार्जोरी के पहले जीवनसाथी अब इस दुनिया में नहीं रहे और दोनों के बच्चे अब अपने-अपने जीवन में व्यस्त रहते हैं। दोनों ने एक-दूसरे से विवाह करने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद सेंटर प्रबंधकों और उनके परिजनों ने मिलकर उनकी शादी का आयोजन किया। दोनों का जीवन काफी समृद्ध और संतुष्ट था और वे अपनी शादी से पहले भी एक-दूसरे के साथ समय बिताने का आनंद लेते थे।

पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में साथ की पढ़ाई  

PunjabKesari

यह दिलचस्प है कि बर्नी और मार्जोरी जब युवा थे, तो दोनों पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते थे, लेकिन तब उनकी मुलाकात नहीं हुई थी। बर्नी पेशे से एक इंजीनियर थे, जबकि मार्जोरी शिक्षिका थीं। उनके रिश्ते के बारे में बर्नी की पोती सारा सिचरमैन ने कहा कि वह दोनों के रिश्ते से बहुत खुश हैं। उनका मानना है कि आजकल के तनावपूर्ण जीवन में एक-दूसरे का साथ बहुत जरूरी होता है, खासकर जब जीवन के आखिरी साल करीब होते हैं।

प्यार की अनोखी कहानी

यह शादी समारोह आयोजित करने वाले रब्बी एडम वोहलबर्ग ने इस बारे में कहा कि आजकल जोड़े ज्यादातर डेटिंग ऐप्स पर मिलते हैं, लेकिन मैं पुराने तरीकों को ज्यादा पसंद करता हूं। असल में जब आप एक ही बिल्डिंग में रहते हैं और एक-दूसरे से टकराते हैं। तब असल प्यार शुरू होता है।"

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

यह शादी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे उम्रदराज विवाहित जोड़े के तौर पर दर्ज हो चुकी है। बर्नी और मार्जोरी का नाम अब इतिहास में दर्ज हो चुका है। उनकी शादी ने यह सिद्ध कर दिया कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती और जीवन के किसी भी पड़ाव पर नई शुरुआत की जा सकती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!