mahakumb

28 फरवरी से शुरू हो रही है iPhone 16e की सेल, खरीदने पर पाएं  हजारों रुपए का डिस्काउंट

Edited By Parminder Kaur,Updated: 27 Feb, 2025 04:12 PM

10000 rs discount on latest apple iphone 16e

Apple iPhone 16e पिछले हफ्ते भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया iPhone मॉडल 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। इसके प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू हो चुके हैं और अब इसकी पहली सेल 28 फरवरी से शुरू हो रही है। iPhone 16e पर...

गैजेट डेस्क. Apple iPhone 16e पिछले हफ्ते भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया iPhone मॉडल 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। इसके प्री-ऑर्डर 21 फरवरी से शुरू हो चुके हैं और अब इसकी पहली सेल 28 फरवरी से शुरू हो रही है। iPhone 16e पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स भी उपलब्ध हैं, जिनके बारे में कंपनी के आधिकारिक डिस्ट्रीब्यूटर ने जानकारी दी है।

iPhone 16e पर कैसे मिलेगा 10,000 रुपये का डिस्काउंट

PunjabKesari

Apple iPhone 16e पर ग्राहकों को बैंक कैशबैक और एक्सचेंज बोनस का फायदा मिल सकता है। ICICI बैंक, Kotak Mahindra बैंक और SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 4,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके बाद iPhone 16e की कीमत 55,900 रुपये हो जाएगी। साथ ही Apple अपने पुराने फोन के एक्सचेंज पर 6,000 रुपये का बोनस भी दे रहा है। इस ऑफर के तहत अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो iPhone 16e की कीमत और घटकर 49,900 रुपये हो जाएगी। हालांकि, एक्सचेंज बोनस की राशि आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।

iPhone 16e की सेल कब से शुरू होगी

PunjabKesari

iPhone 16e की सेल 28 फरवरी से सुबह 8 बजे शुरू होगी। इसे भारत में Redington के सभी स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।

iPhone 16e की कीमत

Apple ने iPhone 16e को तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है...

128GB वेरिएंट – 59,900 रुपये

256GB वेरिएंट – 69,900 रुपये

512GB वेरिएंट – 89,900 रुपये


iPhone 16e की विशेषताएं

PunjabKesari

iPhone 16e में 6.1-इंच की OLED डिस्प्ले है और इसमें Apple का Face ID सिस्टम भी दिया गया है। इसमें नया एक्शन बटन शामिल किया गया है, जो म्यूट बटन की जगह है। iPhone 16e में चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट दिया गया है।

इसमें Apple का A18 चिपसेट है, जो Genmoji, Writing Tools, और ChatGPT जैसे कई Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा विजुअल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट होगा।

iPhone 16e में 48MP Fusion रियर कैमरा है, जो 2x डिजिटल जूम, पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड और HDR सपोर्ट करेगा। सेल्फी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का TrueDepth कैमरा है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!