Edited By Radhika,Updated: 03 Jan, 2025 12:22 PM
मौसम की वजह से दिल्ली आने-जाने वाली डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं। गुरुवार को खासकर इंडिगो और एयर इंडिया की डोमेस्टिक फ्लाइट्स ज्यादा प्रभावित हुईं। सबसे ज़्यादा एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर ज़्यादा असर हुआ है।
नेशनल डेस्क: मौसम की वजह से दिल्ली आने-जाने वाली डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं। गुरुवार को खासकर इंडिगो और एयर इंडिया की डोमेस्टिक फ्लाइट्स ज्यादा प्रभावित हुईं। सबसे ज़्यादा एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर ज़्यादा असर हुआ है।
108 फ्लाइट्स हुईं प्रभावित -
सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली के IGT एयरपोर्ट से 85 डोमेस्टिक और 23 इंटरनेशनल फ्लाइट्स देरी से उड़ीं। खराब मौसम और अन्य कारणों की वजह से इन फ्लाइट्स में देरी हुई। इंडिगो की लगभग 40 डोमेस्टिक फ्लाइट्स और एयर इंडिया की 24 फ्लाइट्स देरी से उड़ीं। इसके अलावा, एयर इंडिया एक्सप्रेस की 12 और स्पाइसजेट की 9 डोमेस्टिक फ्लाइट्स भी देरी से टेकऑफ हुईं। इंटरनेशनल फ्लाइट्स में 16 एयर इंडिया की थीं, बाकी अन्य एयरलाइंस की थीं।
ठंड की वजह से पूरा उत्तर भारत प्रभावित हो रहा है। इस कारण दूसरे राज्यों से आने वाली फ्लाइट्स भी देर से पहुंच रही हैं और दिल्ली से भी फ्लाइट्स देर से उड़ रही हैं। कुछ डोमेस्टिक फ्लाइट्स को छोड़कर ज्यादातर फ्लाइट्स में 30 मिनट से लेकर एक घंटे तक की देरी हुई। कई फ्लाइट्स अपने तय समय से पहले भी उड़ान भर चुकी थीं।
इंडिगो ने एक्स पर जारी किया बयान-
एयर इंडिया की हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट ने गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे की बजाय 2:41 बजे उड़ान भरी। इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस की जयपुर, अमृतसर और श्रीनगर जाने वाली तीन फ्लाइट्स में दो से लेकर चार घंटे की देरी हुई।इंडिगो ने एक्स पर बयान जारी कर बताया कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है, जिससे उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी फ्लाइट के बारे में जानकारी लें और अतिरिक्त समय लेकर निकलें।