mahakumb
budget

Begusarai : लड़की बनकर रील्स बनाने वाले 10वीं के छात्र ने मां की डांट से परेशान होकर की आत्महत्या, देखें Video

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 03 Feb, 2025 12:51 PM

10th class student who made reels posing as a girl committed suicide

बिहार के बेगूसराय जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक 10वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान शंभू पंडित के बेटे अंकित कुमार के रूप में हुई है। अंकित कुमार सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय था...

नेशनल डेस्क। बिहार के बेगूसराय जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। नयागांव थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक 10वीं कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान शंभू पंडित के बेटे अंकित कुमार के रूप में हुई है। अंकित कुमार सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय था और लड़की के भेष में इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर रील्स बनाकर अपलोड करता था। उसे सोशल मीडिया पर काफी फॉलोअर्स मिल चुके थे। 

इंस्टाग्राम पर उसके 4,000 फॉलोअर्स, यूट्यूब पर 10,000 सब्सक्राइबर्स और फेसबुक पर भी हजारों फॉलोअर्स थे। वह अपने गांव में सोशल मीडिया स्टार के रूप में मशहूर हो चुका था।

PunjabKesari

 

मां की डांट से नाराज होकर की आत्महत्या

शनिवार को अंकित किसी रील की शूटिंग करके घर लौटा तो उसकी मां ने उसे डांट दिया। इस बात से नाराज होकर उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या ली। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। यह घटना पूरे गांव में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

आखिरी रील में था इशारा?

मृतक छात्र की इंस्टाग्राम आईडी 'रानी एक्टर' के नाम से जानी जाती थी। आत्महत्या करने से करीब दो घंटे पहले उसने एक नई रील्स अपलोड की थी। इस वीडियो में उसने अपने पहले प्यार के नाम का पहला अक्षर बताने की बात कही थी जो अब चर्चा का विषय बन गया है।

PunjabKesari

 

सोशल मीडिया की लत या मानसिक तनाव?

अंकित की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है कि क्या बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटी पर माता-पिता को अधिक ध्यान देने की जरूरत है? क्या अंकित सोशल मीडिया की दुनिया में इतना खो गया था कि उसे असल जिंदगी की परेशानियों का सामना करना मुश्किल हो गया? इस घटना से सोशल मीडिया के प्रभाव और किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!