Edited By rajesh kumar,Updated: 08 Feb, 2025 06:09 PM
![10th pass 4 luxurious houses america karnail singh richest mla delhi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_05_356150070karnail-ll.jpg)
दिल्ली विधानसभा 2025 के चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) को हार का सामना करना पड़ा है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बहुमत हासिल करके दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो गई है। इस चुनाव में कई प्रमुख नेता हार गए हैं, जिनमें अरविंद...
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा 2025 के चुनाव के नतीजे आ चुके हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) को हार का सामना करना पड़ा है और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बहुमत हासिल करके दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो गई है। इस चुनाव में कई प्रमुख नेता हार गए हैं, जिनमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और अवध ओझा शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं दिल्ली का सबसे अमीर विधायक कौन है?
दिल्ली के सबसे अमीर विधायक कौन हैं?
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया था। इसके मुताबिक, दिल्ली में बीजेपी के करनैल सिंह सबसे अमीर विधायक हैं। करनैल सिंह के पास अरबों की संपत्ति है और वे अमेरिका में 4 घर के मालिक हैं। इसके अलावा, उनके पास लाखों रुपए की ज्वैलरी भी है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_07_449213075mmnn.jpg)
करनैल सिंह ने कितने वोटों से जीती चुनाव?
बीजेपी के करनैल सिंह ने 18863 वोटों से जीत दर्ज की है। वे आम आदमी पार्टी (AAP) के सतेन्द्र जैन के खिलाफ शकर बस्ती विधानसभा से चुनाव लड़े थे।
करनैल सिंह की संपत्ति की जानकारी
चुनावी हलफनामे के अनुसार, करनैल सिंह की कुल संपत्ति 259.67 करोड़ रुपए बताई गई है। उनके पास 1.32 लाख रुपए नकद, 27.59 लाख रुपए बैंक में जमा और 25 लाख रुपए का लाइफ इंश्योरेंस है। साथ ही गोल्ड और डायमंड मिलाकर उनके पास कुल 38.45 लाख रुपए की ज्वैलरी है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_07_448431858karnail.jpg)
258 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति
करनैल सिंह के पास 258 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है, जिसमें हरियाणा में 60 करोड़ रुपए का फार्म हाउस और सोनीपत में 55 लाख रुपए की दुकान शामिल है। इसके अलावा, उनके पास अमेरिका के वाशिंगटन और कैलिफोर्निया में 198 करोड़ रुपए का घर है, जिसमें 4 घर अमेरिका में स्थित हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_07_447025409karnail-singh.jpg)
इन नेताओं के पास भी बड़ी संपत्ति
ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, राजौरी गार्डन से बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा के पास 248.85 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वहीं, कृष्णा नगर से कांग्रेस के गुरचरण सिंह के पास 130.90 करोड़ रुपए की संपत्ति है। इसके अलावा, बीजेपी के प्रवेश वर्मा के पास 95 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है।