mahakumb

Maha Kumbh में 11 श्रद्धालुओं को आया Heart Attack, 2 की हालत नाजुक, 6 को किया गया अस्पताल रेफर

Edited By Rohini,Updated: 13 Jan, 2025 12:45 PM

11 devotees suffered heart attack in maha kumbh

प्रयागराज के महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान के बाद दिल का दौरा पड़ने की घटनाएं सामने आई हैं। सिर्फ दो दिन में 11 श्रद्धालुओं को हार्ट अटैक आ चुका है जबकि 6 मरीजों को मेले में स्थित केंद्रीय अस्पताल में और 5 मरीजों को सेक्टर-20 के सब...

नेशनल डेस्क। प्रयागराज के महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान के बाद दिल का दौरा पड़ने की घटनाएं सामने आई हैं। सिर्फ दो दिन में 11 श्रद्धालुओं को हार्ट अटैक आ चुका है जबकि 6 मरीजों को मेले में स्थित केंद्रीय अस्पताल में और 5 मरीजों को सेक्टर-20 के सब सेंटर अस्पताल में लाया गया। इन मरीजों को इलाज के बाद ठीक कर घर भेज दिया गया है।

PunjabKesari

 

हालांकि 2 मरीजों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया। रविवार को मेले में स्थित केंद्रीय अस्पताल के 10 बेड वाले ICU वार्ड में दिल के मरीजों से भर गया। डॉक्टरों ने श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है।

 

यह भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2025: नोएडा में फ्लैट लेने वालों के लिए खास क्यों है 20 January?

 

पवित्र स्नान के बाद दिल का दौरा 

: मध्य प्रदेश के संतदास जो महाकुंभ में सेक्टर-21 में रुके थे को नाश्ता करने के बाद बेहोशी के बाद अस्पताल लाया गया लेकिन उनकी हालत नाजुक होने पर रेफर कर दिया गया।
: बिहार के गोपाल सिंह जो महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए आए थे को सीने में तेज दर्द हुआ और उन्हें अस्पताल लाया गया। जांच में कार्डियोजेनिक शॉक पाया गया लेकिन अब उनकी हालत स्थिर है।
: ग्वालियर के श्यामलाल चंद्राणी (65) को भी रविवार को सीने में दर्द हुआ और वह गिर पड़े। उन्हें अस्पताल लाया गया जहां हार्ट अटैक का पता चला लेकिन अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

 

PunjabKesari

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी और घने कोहरे के दौरान गंगा के ठंडे पानी में स्नान करना शरीर के लिए खतरनाक हो सकता है। ऐसे में अगर किसी को सीने में दर्द, जलन, दबाव, सांस लेने में कठिनाई, हाथ-कमर या जबड़े में दर्द महसूस हो तो इसे हल्के में न लें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि ये हार्ट अटैक के संकेत हो सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: काला चश्मा लगाकर Luxury Car से उतरी और मंदिर से चांदी की मूर्ति चुरा ले गई महिला फिजियोथैरेपिस्ट

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!