Edited By Rohini,Updated: 05 Jan, 2025 10:37 AM
![11 year old girl dies 2 people injured in fire in e scooter in ratlam](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_10_36_313627183scooter-ll.jpg)
रतलाम के लक्ष्मणपुर पीएनटी कॉलोनी में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक घर में चार्जिंग पर रखे गए ई-स्कूटर में आग लग गई जिससे पास खड़ी एक्टिवा भी जल गई। इस हादसे में एक 11 साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
नेशनल डेस्क। रतलाम के लक्ष्मणपुर पीएनटी कॉलोनी में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक घर में चार्जिंग पर रखे गए ई-स्कूटर में आग लग गई जिससे पास खड़ी एक्टिवा भी जल गई। इस हादसे में एक 11 साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
पीएनटी कॉलोनी में दीपक किराना के पास रहने वाले भगवती मौर्य और उनका परिवार रात को टुनवाल कंपनी के ई-स्कूटर को चार्जिंग पर लगाकर सो गया था। जब रात में स्कूटर की चार्जिंग पूरी हुई तो उसमें से चिंगारियां निकलने लगीं जिससे पास में खड़ी एक्टिवा भी आग की चपेट में आ गई।
यह भी पढ़ें: BSNL ने नए साल पर ग्राहकों को दिया तोहफा, बढ़ाई प्लान की वैलिडिटी
घटना के समय घर में थे लोग सो रहे
आग लगने के दौरान घर में सभी लोग सो रहे थे। जब धुंआ फैला तो उनकी नींद खुली और उन्होंने शोर मचाया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद घर के सभी सदस्यों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया लेकिन 11 साल की बच्ची अंतरा चौधरी घर के अंदर ही रह गई।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद
बच्ची की जलने से मौत
कुछ समय बाद अंतरा को भी बाहर निकाला गया लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। उसे मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन उसकी हालत गंभीर थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि अंतरा अपनी मां सोनाली के साथ अपने नाना भगवती मौर्य के घर आई थी और उन्हें रविवार सुबह ही बड़ोदरा गुजरात लौटना था।
घायल परिवार के सदस्य अस्पताल में भर्ती
घटना में घायल भगवती मौर्य और उनकी 12 वर्षीय बेटी लावण्या को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय परिषद सदस्य कविता महावर, सुनील महावर और अन्य लोग घटनास्थल पर पहुंचे।
शुक्रवार को मनाया था छोटी बहन का जन्मदिन
बता दें कि शुक्रवार को परिवार ने छोटी बहन का जन्मदिन मनाया था और उसी दिन यह दर्दनाक हादसा हुआ।
यह हादसा यह बताता है कि चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने का खतरा भी होता है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।