Edited By Archna Sethi,Updated: 29 Aug, 2024 07:12 PM
1158 सहायक प्रोफेसर यूनियन की बैठक
चंडीगढ़, 29 अगस्त: (अर्चना सेठी) पंजाब के उच्च शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज यहां 1158 सहायक प्रोफेसर यूनियन के नेताओं सहित पंजाब के महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल) के साथ मुलाकात की गई और मुलाकात के दौरान उन्होंने यूनियन नेताओं को भरोसा दिलाया कि 1158 सहायक प्रोफेसरों की भर्ती संबंधी हाई कोर्ट में विचाराधीन मामले की पैरवी जोरदार ढंग से की जाएगी।
यह बैठक उच्च शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा 1158 सहायक प्रोफेसर यूनियन की ओर से हाईकोर्ट में भर्ती संबंधी चल रहे केस के बारे में पंजाब सरकार के स्टैंड को लेकर प्रकट की जा रही शंकाओं को दूर करने के लिए आज यहां महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह के साथ यूनियन नेताओं की बैठक करवाई गई । इस दौरान यूनियन नेताओं ने अपनी सभी चिंताओं से अवगत करवाया
।
हरजोत सिंह बैंस ने यूनियन नेताओं को आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पूरी तरह से सतर्क है और इस दिशा में लगातार प्रयासरत है।
शिक्षा मंत्री और महाधिवक्ता ने यूनियन नेताओं को भरोसा दिलाया कि इस मामले संबंधी पंजाब सरकार की ओर से हाई कोर्ट में जोरदार ढंग से पैरवी की जाएगी। मामले की अगली सुनवाई 3 दिसंबर, 2024 को है।