Edited By Parminder Kaur,Updated: 21 Dec, 2024 12:07 PM
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटे से गांव रामेर तालाब पीपलिया की रहने वाली 12 वर्षीय सुशीला मीना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं, जो पांचवीं कक्षा की छात्रा है। सुशीला तेज गेंदबाजी करती हैं और उनका गेंदबाजी एक्शन पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज...
नेशनल डेस्क. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के छोटे से गांव रामेर तालाब पीपलिया की रहने वाली 12 वर्षीय सुशीला मीना इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं, जो पांचवीं कक्षा की छात्रा है। सुशीला तेज गेंदबाजी करती हैं और उनका गेंदबाजी एक्शन पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान से मेल खाता है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तब और वायरल हो गया, जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इसे रिपोस्ट किया।
सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सुशीला का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- "सहज, सरल और देखने में सुंदर।" साथ ही उन्होंने जहीर खान को टैग करते हुए लिखा- "सुशीला के गेंदबाजी एक्शन में तुम्हारी झलक दिखती है।
कोच ने की गांव में क्रिकेट मैदान की मांग
सुशीला के कोच ईश्वरलाल मीणा ने बताया कि उनके गांव में क्रिकेट का कोई उचित मैदान नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वे चाहते हैं कि रामेर गांव में एक अच्छा क्रिकेट मैदान बने, ताकि बच्चों को शुरूआत से ही बेहतर प्रशिक्षण मिल सके। कोच ने यह भी कहा कि सुशीला जैसी प्रतिभाओं को सही मंच मिलना चाहिए, जिससे वे आगे बढ़ सकें।
सुशीला का परिवार
सुशीला के परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है। उनके पिता रतनलाल खेती करते हैं और मां शांति बाई मजदूरी करती हैं। कोच ईश्वरलाल ने बताया कि सुशीला के परिवार के पास सीमित साधन हैं, लेकिन उनकी प्रतिभा को देखकर यह उम्मीद है कि उसे आगे बढ़ने के लिए कोई अच्छा मंच मिलेगा।
जयपुर की एक क्रिकेट एकेडमी से भी मिल चुका है चयन
सुशीला की तरह गांव की एक और क्रिकेट खिलाड़ी रेणुका पारगी का भी चयन जयपुर की एक क्रिकेट एकेडमी में हुआ है। कोच का कहना है कि सुशीला को भी किसी क्रिकेट एकेडमी से निशुल्क प्रशिक्षण मिलना चाहिए ताकि उसकी क्षमता को सही दिशा मिल सके।
सुशीला का 2 दिन में वायरल हुआ वीडियो
सुशीला का वीडियो इस सप्ताह के शुरू में उनके गांव के लोगों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। सुशीला की गेंदबाजी करते हुए यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। महज दो दिन में इस वीडियो को करीब 9 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने भी इस वीडियो को देखकर बाएं हाथ की तेज गेंदबाज सुशीला की तारीफ की है।