Edited By Archna Sethi,Updated: 07 Feb, 2025 07:29 PM
1200 पुराने डीजल ऑटो को इलेक्ट्रिक ऑटो में बदला
चंडीगढ़, 7 फरवरी: (अर्चना सेठी) पंजाब सरकार ने हवा प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से 1200 पुराने डीजल ऑटो को इलेक्ट्रिक ऑटो में बदला है। यह जानकारी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने दी। डॉ. रवजोत सिंह ने बताया कि पवित्र शहर अमृतसर में वायु प्रदूषण को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आर.ए.ए.एच.आई. योजना के तहत 1200 पुराने डीजल ऑटो को इलेक्ट्रिक ऑटो में बदलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसे पूरा कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त, महिलाओं के सशक्तिकरण की पहल के तहत उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए 200 पिंक ई-ऑटो 90% सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनमें से अब तक 160 पिंक ई-ऑटो वितरित किए जा चुके हैं।
कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने और निजी वाहनों पर निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से राज्य के प्रमुख शहरों के लिए कुल 347 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की जा रही है, जिसमें अमृतसर के लिए 100 बसें, जालंधर के लिए 97 बसें, लुधियाना के लिए 100 बसें और पटियाला के लिए 50 बसें शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, पंजाब सरकार एस.ए.एस. नगर (मोहाली) क्लस्टर के लिए इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा शुरू करने पर कार्य कर रही है, जिसमें खरड़, कुराली, जीरकपुर, मुल्लांपुर, डेराबस्सी और बनूड़ को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजाब म्युनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (पी.एम.आई.डी.सी.) द्वारा मोहाली के लिए इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की संभावनाओं का अध्ययन पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें शहरवासियों को आरामदायक सफर और विश्वसनीय परिवहन सेवाएं प्रदान करेंगी।