mahakumb

कक्षा 12वीं की इंग्लिश पेपर की परीक्षा हुई रद्द, जांच रिपोर्ट के बाद लिया फैसला

Edited By Parveen Kumar,Updated: 03 Mar, 2025 07:48 PM

12th class english paper cancelled

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 28 फरवरी को आयोजित 12वीं के इंग्लिश पेपर की परीक्षा को रद्द कर दिया है। यह फैसला पंजाब के फिरोजपुर जिले के तलवंडी भाई 2 सीनियर सेकंडरी स्कूल में सामूहिक नकल होने के कारण लिया गया।

नेशनल डेस्क : पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 28 फरवरी को आयोजित 12वीं के इंग्लिश पेपर की परीक्षा को रद्द कर दिया है। यह फैसला पंजाब के फीरोजपुर जिले के तलवंडी भाई 2 सीनियर सेकंडरी स्कूल में सामूहिक नकल होने के कारण लिया गया।

क्यों हुआ पेपर रद्द?

तलवंडी भाई 2 सीनियर सेकंडरी स्कूल में परीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने छापा मारा। इस दौरान टीम को छात्रों को सामूहिक नकल करते हुए पाया। इसके बाद फ्लाइंग स्क्वाड की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई, जिसके आधार पर इस सेंटर का पेपर रद्द कर दिया गया। इस निर्णय के कारण सेंटर संख्या 220681 के 115 विद्यार्थियों के पेपर रद्द हुए हैं।

फ्लाइंग स्क्वाड की रिपोर्ट

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की रिपोर्ट में बताया गया कि इंग्लिश पेपर के दिन फ्लाइंग स्क्वाड की 13 सदस्यीय टीम ने पुलिस सुरक्षा के साथ स्कूल का औचक निरीक्षण किया और वहां छात्रों को सामूहिक नकल करते पाया। इसके बाद बोर्ड ने इस सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी। हालांकि, बोर्ड ने इस रद्द हुए पेपर की नई तारीख अभी तक नहीं घोषित की है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही छात्रों को नई परीक्षा तारीख के बारे में जानकारी दी जाएगी।

पंजाब बोर्ड की परीक्षा

पंजाब में 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 चल रही हैं, जिनकी अंतिम तारीख 4 अप्रैल 2025 है। प्रैक्टिकल एग्जाम 27 फरवरी से 4 मार्च 2025 के बीच आयोजित किए गए थे। इस साल बोर्ड ने परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए लगभग 2,300 परीक्षा केंद्र बनाए हैं और 278 फ्लाइंग टीमें तैनात की हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!