दिल्ली में भीषण गर्मी से एक अस्पताल में 13 मौतें, NGO का दावा- 11 जून से अब तक 192 लोगों ने तोड़ा दम

Edited By rajesh kumar,Updated: 20 Jun, 2024 12:43 PM

13 deaths in a hospital due to severe heat in delhi

उत्तर-पश्चिम भारत में लगातार जारी भीषण गर्मी ने इस गर्मी में गंभीर स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं पैदा कर दी हैं, जहां तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं रही है और इस रिकॉर्ड गर्मी का सबसे बड़ा शिकार बेघर लोग...

नेशनल डेस्क: उत्तर-पश्चिम भारत में लगातार जारी भीषण गर्मी ने इस गर्मी में गंभीर स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं पैदा कर दी हैं, जहां तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं रही है और इस रिकॉर्ड गर्मी का सबसे बड़ा शिकार बेघर लोग हो रहे हैं।
PunjabKesari
दिल्ली में 192 लोगों की मौत हुई
गैर-सरकारी संगठन सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट की रिपोर्ट के अनुसार, 11-19 जून के दौरान दिल्ली में 192 बेघर लोगों की मौत हुई है। मंगलवार की रात दिल्ली में कम से कम 14 साल में सबसे गर्म रात दर्ज की गई, जब न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
PunjabKesari
बीते 24 घंटों में 13 लोगों की मौत 
सफदरजंग अस्पताल ने पिछले 24 घंटों में गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण 13 लोगों की मौत की सूचना दी है। इस अवधि के दौरान अस्पताल ने संबंधित लक्षणों वाले 33 रोगियों को भर्ती किया था। दिल्ली के अन्य अस्पतालों से भी इसी तरह के आंकड़ों का इंतजार है। कल तक, दिल्ली के तीन प्रमुख अस्पतालों- आरएमएल अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल और एलएनजेपी अस्पताल ने गर्मी से संबंधित 20 मौतों की सूचना दी थी।
PunjabKesariदिल्लीवासियों के लिए बृहस्पतिवार की सुबह सुहावनी रही
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लंबे समय से भीषण गर्मी से बेहाल दिल्लीवासियों के लिए बृहस्पतिवार की सुबह सुहावनी रही और कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज दिल्ली में दिन के दौरान बादल छाए रहने, हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। साथ ही बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ धूल भरी आंधी चलने का भी अनुमान है। मौसम विभाग ने राजधानी में शुक्रवार और शनिवार को भी बादल छाए रहने, बारिश होने और धूल भरी आंधी आने की संभावना जताई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!