Edited By Parveen Kumar,Updated: 01 Dec, 2024 05:09 PM
फेस्टिवल सीजन को लेकर रेलवे ने यात्रियों को सुविधा दी है। रेलवे ने 13 ट्रेनें चलाई हैं ताकि यात्रियों को भीड़ से राहत मिल सके। इसके अलावा 20 रेलगाड़ियां धुंध के कारण दिसंबर से मार्च तक रद्द रहेंगी। वहीं, दूसरी तरफ पैसेंजर ट्रेनें भी अपने निर्धारित...
नेशनल डेस्क : फेस्टिवल सीजन को लेकर रेलवे ने यात्रियों को सुविधा दी है। रेलवे ने 13 ट्रेनें चलाई हैं ताकि यात्रियों को भीड़ से राहत मिल सके। इसके अलावा 20 रेलगाड़ियां धुंध के कारण दिसंबर से मार्च तक रद्द रहेंगी। वहीं, दूसरी तरफ पैसेंजर ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
फिरोजपुर मंडल की पैसेंजर ट्रेन सितंबर से लेकर अब तक किसी न किसी कारणवश प्रभावित रही है। पहले कैंट स्टेशन पर चल रहे काम के कारण और फिर चहेड़ रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग काम के बलते ट्रेनें रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट चल रही थीं। ट्रेनों में भीड़ कम करने के लिए रेलवे की तरफ से 13 स्पेशल फेस्टिवल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके बावजूद ट्रेनों के जनरल डिब्बों में भी जगह नही मिल पा रही है। स्वर्ण शताब्दी शनिवार को अपने तय समय से लेट हुई। वहीं, पैसेंजर ट्रेनें 2 से 4 घंटे देरी से चल और पहुंच रही हैं।
13 ट्रेनों का हो रहा संचालन
श्री माता वैष्णो देवी-न्यू दिल्ली (04076), श्री माता वैष्णो देवी- वाराणसी (04624), श्री माता वैष्णो देवी-उदयपुर (09604), श्री माता वैष्णो देवी-दिल्ली सराए रोहिला (09098), मुंबई-ऊधमपुर स्पेशल (05194), जम्मू तवी-कोलकाता स्पेशल (04682), जम्मू तवी-बरौनी स्पेशल (04646), जम्मू तवी धनबाद (03310), अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल (05005), अमृतसर से छपरा (05050), अमृतसर-कटिहार स्पेशल (05733), कटिहार से अमृतसर (05735), श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल (09322)
2 दिसंबर से 2 मार्च के बीच ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
गरीबरथ एक्सप्रेस (12209 और 12210): 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (12241 और 12242): 2 दिसंबर से 24 फरवरी तक न्यू दिल्ली एक्सप्रेस (14003 और 14004) एक दिसंबर से 27 फरवरी तक इंटरसिटी एक्सप्रेस (14213 और 14214) एक दिसंबर से एक मार्च तक एसएमवीडी-कटड़ा एक्सप्रेस (14503) 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक एसएमवीडी-कटड़ा एक्सप्रेस (14504) अमृतसर-नंगल डैम (14505) : 4 दिसंबर से एक मार्च तक एक दिसंबर से एक मार्च तक नंगल डैम-अमृतसर (14506) दो दिसंबर से एक मार्च तक ऋषिकेश जम्मूतवी (14605): दो दिसंबर से 24 फरवरी तक ऋषिकेश-जम्मूतवी (14605) एक दिसंबर से 23 फरवरी तक अमृतसर वीकली एक्सप्रेस (14615 और 14616) सात दिसंबर से 22 फरवरी जन सेवा एक्सप्रेस (14617) जन सेवा एक्सप्रेस (14618) चंडीगढ़-फिरोजपुर (14629) फिरोजपुर से चंडीगढ़ (14630) तीन दिसंबर से दो मार्च तक एक दिसंबर से 28 फरवरी तक दो दिसंबर से एक मार्च तक एक दिसंबर से 28 फरवरी तक