Delhi Election: 'अचानक 1300 वोटर कहां से आ गए', अरविंद केजरीवाल बोले- प्रवेश वर्मा की उम्मीदवारी रद्द हो

Edited By rajesh kumar,Updated: 09 Jan, 2025 06:11 PM

1300 voters come kejriwal pravesh verma candidature cancelled

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को चुनाव आयोग (ईसीआई) से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कुछ गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने चुनाव आयोग से नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में हो रही...

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को चुनाव आयोग (ईसीआई) से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कुछ गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने चुनाव आयोग से नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में हो रही वोट गड़बड़ी की जांच और प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोकने की मांग की।

यह भी पढ़ें:

'भविष्य युद्ध में नहीं, बल्कि बुद्ध में निहित है', प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

'दिल्ली के जाट समुदाय को OBC लिस्ट में शामिल करें', केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी

Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर किसान ने खाई सल्फास को गोलियां, हालत गंभीर


करीब 5,500 वोट गड़बड़ाए गए
केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग को इस बारे में जानकारी दी कि 15 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में करीब 5,500 वोट गड़बड़ाए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक लाख वोटों वाली इस विधानसभा क्षेत्र में 5 प्रतिशत वोटों का कटना एक बड़ी अनियमितता है। इसके अलावा, 89 लोगों ने इस गड़बड़ी के खिलाफ आवेदन किया, और इनमें से 18 लोग खुद चुनाव आयोग के सामने आए और बताया कि उन्होंने फर्जी तरीके से अपने नाम से कोई आवेदन नहीं किया था।

अचानक 13,000 नए वोट कैसे बन सकते हैं- केजरीवाल 
केजरीवाल ने कहा कि 15 दिसंबर से 8 जनवरी तक 13,000 नए वोटों के लिए आवेदन किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल असामान्य है, क्योंकि एक लाख वोटों वाली विधानसभा में अचानक 13,000 नए वोट कैसे बन सकते हैं। उनके अनुसार, यह साफ संकेत है कि यूपी, बिहार और आसपास के राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं।

प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाए
केजरीवाल ने चुनाव आयोग से यह भी अपील की कि प्रवेश वर्मा, जो कि भाजपा के नेता हैं, को नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने से रोका जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रवेश वर्मा खुले आम जॉब कैंप लगाकर लोगों से पैसे ले रहे हैं और स्वास्थ्य शिविरों में चश्मे बांट रहे हैं, जो कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रवेश वर्मा के घर पर छापेमारी की जानी चाहिए, ताकि यह पता चल सके कि उनके पास कितनी राशि है। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!