Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 09 Apr, 2025 07:16 AM
साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रुति नारायणन हाल ही में उस समय विवादों में आ गई थीं जब उनका एक प्राइवेट वीडियो लीक हो गया। बताया गया कि यह वीडियो करीब 14 मिनट का ऑडिशन टेप है..
नेशनल डेस्क: साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रुति नारायणन हाल ही में उस समय विवादों में आ गई थीं जब उनका एक प्राइवेट वीडियो लीक हो गया। बताया गया कि यह वीडियो करीब 14 मिनट का ऑडिशन टेप है, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस वीडियो के लीक होने के बाद टीवी इंडस्ट्री में काफी हलचल देखने को मिली और कास्टिंग काउच को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गईं।
डिप्रेशन में चली गई थीं एक्ट्रेस
वीडियो वायरल होने के बाद श्रुति ने खुद सामने आकर अपनी बात रखी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा,
"आप लोगों के लिए मेरी प्राइवेट वीडियो वायरल करना एक मजाक हो सकता है। लेकिन मेरे लिए ये बहुत मुश्किल वक्त है। मैं डिप्रेशन से जूझ रही हूं और ये सब संभालना आसान नहीं है।"
उनके इस बयान के बाद फैंस और कई सेलेब्स ने उन्हें सपोर्ट किया।
अब 'गट्स' फिल्म से कर रहीं कमबैक
वीडियो लीक विवाद के कुछ दिनों बाद श्रुति नारायणन ने खुद को फिर से मजबूत किया और अब वो अपनी नई फिल्म 'गट्स' के प्रमोशन में जुट गई हैं। हाल ही में वह इस फिल्म के प्रमोशन इवेंट में नजर आईं। उन्होंने ब्लू कॉटन साड़ी पहन रखी थी और खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
उनका यह नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस उन्हें देखकर कह रहे हैं – “स्ट्रॉन्ग वुमन रिटर्न्स”
प्रोफेशनल लाइफ पर नहीं पड़ा असर
वीडियो लीक जैसी घटना के बाद आमतौर पर सेलेब्स कुछ समय के लिए लाइमलाइट से दूर हो जाते हैं, लेकिन श्रुति नारायणन ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में भी खुद को संभाला और अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को जारी रखा। वह पहले से ज्यादा एक्टिव नजर आ रही हैं और अपने काम को लेकर काफी सीरियस दिखाई दे रही हैं।
कौन हैं श्रुति नारायणन?
-
श्रुति नारायणन एक लोकप्रिय तमिल टीवी एक्ट्रेस हैं।
-
वह टीवी सीरियल 'सिरागडिक्का आसाई' में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं।
-
श्रुति चेन्नई की रहने वाली हैं और उनकी उम्र 24 साल है।
-
सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 4.2 लाख फॉलोअर्स हैं।
-
वह अपनी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं।
इन फिल्मों में भी दिख चुकी हैं
श्रुति नारायणन की अपकमिंग फिल्म का नाम ‘गट्स’ है, जिसमें वह दमदार रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा उन्होंने इन फिल्मों में भी काम किया है: