चुनावी विवाद के बाद कांग्रेस नेता के घर 15 लोगों ने किया हमला, बच्ची समेत 2 लोग घायल

Edited By Parveen Kumar,Updated: 13 May, 2024 09:49 PM

15 people attacked the congress leader s house after the election dispute

इंदौर लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान के दौरान कांग्रेस के एक नेता के घर पर करीब 15 लोगों ने धावा बोलते हुए तोड़-फोड़, पथराव और मारपीट की।

नेशनल डेस्क : इंदौर लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान के दौरान कांग्रेस के एक नेता के घर पर करीब 15 लोगों ने धावा बोलते हुए तोड़-फोड़, पथराव और मारपीट की। सीसीटीवी कैमरा में कैद इस वारदात में एक नाबालिग बच्ची और एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोटें आईं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद यादव उर्फ बब्बू के घर और इससे सटे दफ्तर में शुक्रवार शाम पांच बजे के आस-पास लगभग 15 लोगों ने तोड़-फोड़ और पथराव किया जिससे कुछ गाड़ियों के शीशे भी टूट गए।

सिंह ने बताया कि आरोपियों ने वारदात के दौरान एक नाबालिग बच्ची और एक अन्य व्यक्ति को पीट दिया जिससे उन्हें मामूली चोटें आईं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मारपीट, तोड़-फोड़ और बलवा करने के आरोपों में भारतीय दंड विधान के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने कहा कि आरोपियों में शामिल कुछ लोगों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। यादव का आरोप है कि उनके घर पर हमले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन कार्यकर्ताओं का हाथ है जिनसे उनका नंदा नगर के एक मतदान केंद्र पर शुक्रवार सुबह मतदान के दौरान राजनीतिक रंजिश के कारण चुनावी विवाद हुआ था। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!