जम्मू से 4,400 से अधिक तीर्थयात्रियों का 15वां जत्था अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना

Edited By Utsav Singh,Updated: 12 Jul, 2024 12:19 PM

15th batch of over 4 400 pilgrims leaves for amarnath cave temple from jammu

दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित प्रसिद्ध अमरनाथ गुफा मंदिर में हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए शुक्रवार को 4,400 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से रवाना हुआ।

नेशनल डेस्क : दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित प्रसिद्ध अमरनाथ गुफा मंदिर में हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए शुक्रवार को 4,400 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सभी तीर्थयात्री कश्मीर के बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों पर पहुंचने के बाद 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर में बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए रवाना होंगे।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार तक 2,66,955 तीर्थयात्रियों ने मंदिर में दर्शन किए हैं। कश्मीर के दो आधार शिविर से 52 दिवसीय यात्रा औपचारिक रूप से 29 जून को शुरू हुई थी और इसका समापन 19 अगस्त को होगा। यह वार्षिक तीर्थयात्रा जम्मू के कई इलाकों में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बीच कड़ी सुरक्षा के साथ जारी है। कठुआ जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने घात लगाकर सेना के वाहन पर हमला कर दिया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद से इलाके में व्यापक तलाशी अभियान भी जारी है।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को देखते हुए भगवती नगर आधार शिविर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि 165 वाहनों में सवार 4,433 तीर्थयात्रियों का 15वां जत्था तड़के तीन बजे आधार शिविर से रवाना हुआ। इस दौरान केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानें ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि 2,713 तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक पहलगाम मार्ग चुना है जबकि 1,721 तीर्थयात्री अपेक्षाकृत छोटे (14 किलोमीटर के) लेकिन कठिन बालटाल मार्ग से बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि तीर्थयात्रियों के 15वें जत्थे के साथ अब तक 81,644 श्रद्धालु जम्मू से अमरनाथा यात्रा के लिए रवाना हुए हैं। 

 

 

 

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!