शिमला के 70% होटल फुल, बर्फबारी से हिमाचल में 177 सड़कें बंद; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Edited By Pardeep,Updated: 25 Dec, 2024 06:11 AM

177 roads closed in himachal due to snowfall

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी होने के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत राज्य में कम से कम 177 सड़कें बंद हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के किन्नौर, लाहौल एवं स्पीति, शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा और...

नेशनल डेस्कः हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बर्फबारी होने के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत राज्य में कम से कम 177 सड़कें बंद हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के किन्नौर, लाहौल एवं स्पीति, शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा और सिरमौर जिले के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई। शिमला होटल एवं पर्यटन हितधारक संघ के अध्यक्ष एम.के. सेठ ने मीडिया को बताया कि शिमला के होटल में 70 प्रतिशत कमरे भरे हैं। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण कमरों की बुकिंग में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व एवं आपदा) ओंकार शर्मा ने मीडिया को बताया कि राज्य में बर्फबारी के कारण करीब 174 सड़कें और तीन राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हैं। उन्होंने बताया कि अटल सुरंग के पास फंसे करीब 500 वाहनों में मौजूद पर्यटकों को सोमवार देर रात तक सुरक्षित बचा लिया गया। खबरों के अनुसार, बर्फबारी के कारण पिछले 24 घंटे में हुई दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई तथा कुछ स्थानों पर वाहन फिसलने के कारण कई लोग घायल हो गए। प्रशासन ने अभी तक मृतकों के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है। 

राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात अटारी और लेह के बीच, कुल्लू जिले में सैंज से औट, किन्नौर जिले में खाब और संगम के बीच तथा लाहौल एवं स्पीति में ग्रामफू पर अवरुद्ध है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि शिमला में सबसे ज़्यादा 89 सड़कें बंद हैं, इसके बाद किन्नौर में 44 और मंडी में 25 सड़कें बंद हैं। इसने बताया कि बर्फबारी के कारण 683 ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए हैं, जिससे कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है। शर्मा ने पर्यटकों को सलाह दी कि वे जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा जारी परामर्श का पालन करें, स्थानीय लोगों के सुझाव सुनें और बर्फ में वाहन चलाने से बचें। 

खदराला में 24 सेमी बर्फबारी हुई। इसके बाद सांगला में 16.5 सेमी, शिल्लारू में 15.3 सेमी, चौपाल और जुब्बल में 15-15 सेमी, कल्पा में 13.7 सेमी, निचार में 10 सेमी, शिमला में 7 सेमी, पूह में 6 सेमी और जोत में 5 सेमी तक बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में भीषण ठंड के लिए ‘ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है, जबकि भाखड़ा बांध जलाशय क्षेत्र और मंडी के बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार तक घने कोहरा छाए रहने की संभावना के चलते ‘येलो' अलर्ट जारी किया है। लाहौल एवं स्पीति जिले का कुकुमसेरी राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां रात का तापमान शून्य से नीचे 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!