Edited By rajesh kumar,Updated: 29 Dec, 2024 03:27 PM
दक्षिण कोरिया के मुआन में जेजू एयर की एक फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 179 लोग मारे गए हैं। योनहाप न्यूज एजेंसी के अनुसार, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दो लोगों को जीवित बचा लिया है। यह फ्लाइट बेली लैंडिंग की कोशिश कर रही थी,...
नई दिल्ली: दक्षिण कोरिया के मुआन में जेजू एयर की एक फ्लाइट हादसे का शिकार हो गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 179 लोग मारे गए हैं। योनहाप न्यूज एजेंसी के अनुसार, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दो लोगों को जीवित बचा लिया है। यह फ्लाइट बेली लैंडिंग की कोशिश कर रही थी, जब यह हादसा हुआ।
फ्लाइट में कुल 181 लोग सवार थे
थाईलैंड के बैंकॉक से मुआन के लिए उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट में कुल 181 लोग सवार थे। लैंडिंग के दौरान विमान ने पहले अपनी अंडरबॉडी को घिसते हुए देखा और फिर दीवार से टकरा गया। यह दृश्य कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, और उसके बाद विमान में आग लग गई। हादसे के बाद के फुटेज में दिखाई दिया कि पायलट बेली लैंडिंग की कोशिश कर रहे थे, लेकिन विमान सफल नहीं हो सका।
हादसे का कारण
मुआन फायर स्टेशन के प्रमुख ली जियोंग-ह्यून ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हादसा खराब मौसम और पक्षी के टकराने के कारण हुआ। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि पूरी जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चलेगा।
एयरलाइन का बयान
इस हादसे के बाद, जेजू एयर एयरलाइन ने माफी मांगी और कहा कि वे हरसंभव मदद करेंगे। एयरलाइन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, "हम इस तरह के हादसों को भविष्य में रोकने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे।" एयरलाइन ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए फिर से माफी मांगी। हादसे के बाद, स्थानीय अधिकारियों और बचाव दल ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया। बचे हुए लोगों को अस्पताल भेजा गया और विमान से निकाले गए शवों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।