Maharashtra Election: महाराष्ट्र में 5 बजे तक 58.22 प्रतिशत मतदान, थोड़ी देर में आएंगे एग्जिट पोल

Edited By Utsav Singh,Updated: 20 Nov, 2024 06:17 PM

18 14 percent voting in maharashtra till 11 am uddhav casts his vote

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मतदान की रफ्तार धीमी रही, जहां 5 बजे तक कुल 58.22 फीसदी वोटिंग हुई। गढ़चिरौली जिले में सबसे ज्यादा  69.63 और सबसे कम मुंबई सिटी में 49.07 फीसदी मतदान हुआ है।

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। हालांकि, जिन मतदाताओं ने अभी तक वोट नहीं डाला है और वे लाइन में लगे है वे मतदान केंद्रों पर लगी लंबी लाइनों में खड़े होकर अपना वोट डाल सकते हैं। अब कुछ ही देर में एग्जिट पोल के परिणाम भी जारी होंगे, जो चुनावी भविष्य का अनुमान देंगे।

 

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मतदान की रफ्तार धीमी रही, जहां 5 बजे तक कुल 58.22 फीसदी वोटिंग हुई। गढ़चिरौली जिले में सबसे ज्यादा  69.63 और सबसे कम मुंबई सिटी में 49.07 फीसदी मतदान हुआ है।  इससे पहले 3 बजे तक कुल 45.53 फीसदी वोटिंग हुई। गढ़चिरौली जिले में सबसे ज्यादा 62.99 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जबकि ठाणे में सबसे कम 38.94 फीसदी वोटिंग हुई। दोपहर 1 बजे तक 32.18 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं 11 बजे तक 18.14 प्रतिशत मतदान हुआ था। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। लेकिन इस बार मतदान की रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी रही। दोपहर 1 बजे तक पूरे राज्य में केवल 32.18 फीसदी मतदान हुआ था। इस दौरान कुछ इलाके जहां मतदान की रफ्तार अधिक रही, वहीं कुछ स्थानों पर मतदाता कम उत्साहित दिखे।


LIVE Update:

  • महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। हालांकि, जिन मतदाताओं ने अभी तक वोट नहीं डाला है और वे लाइन में लगे है वे मतदान केंद्रों पर लगी लंबी लाइनों में खड़े होकर अपना वोट डाल सकते हैं। अब कुछ ही देर में एग्जिट पोल के परिणाम भी जारी होंगे, जो चुनावी भविष्य का अनुमान देंगे।
  • महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मतदान की रफ्तार धीमी रही, जहां 5 बजे तक कुल 58.22 फीसदी वोटिंग हुई। गढ़चिरौली जिले में सबसे ज्यादा  69.63 और सबसे कम मुंबई सिटी में 49.07 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि ठाणे में सबसे कम 38.94 फीसदी वोटिंग हुई।
  • महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मतदान की रफ्तार धीमी रही, जहां 3 बजे तक कुल 45.53 फीसदी वोटिंग हुई। गढ़चिरौली जिले में सबसे ज्यादा 62.99 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जबकि ठाणे में सबसे कम 38.94 फीसदी वोटिंग हुई।
  • ईडी ने वोट फॉर कैश मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो दुबई भागने की योजना बना रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जांच जारी है।
  • चुनाव आयोग के एक उड़न दस्ते ने बुधवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के राजुरा निर्वाचन क्षेत्र में 60 लाख रुपये जब्त किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जहां विधानसभा चुनाव चल रहे हैं वहां चुनाव अधिकारियों ने गडचंदूर में एक घर पर छापा मारा और नकदी और कुछ अभियान सामग्री जब्त की। 
  • राजुरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के देवराव भोंगले और कांग्रेस के उम्मीदवार सुभाष धोटे सहित कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। अधिकारी ने कहा कि आयकर अधिकारियों को भी जब्ती के बारे में सूचित कर दिया गया है। 
  • महाराष्ट्र के नासिक जिले के एक मतदान केंद्र पर कुछ मतदाताओं की पहचान को लेकर शिवसेना उम्मीदवार सुहास कांदे और निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। पुलिस और चुनाव पर्यवेक्षक तुरंत मौके पर पहुंचे और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 

गढ़चिरौली में मतदान की सबसे ज्यादा रफ्तार
राज्य के गढ़चिरौली जिले में अब तक सबसे ज्यादा मतदान हुआ है, जहां 50.89 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। यह जिले में चुनावी उत्साह को दिखाता है, खासकर वहां के आदिवासी इलाकों में जहां वोट डालने का रुझान पिछले कुछ चुनावों में ज्यादा देखा गया है।

मुंबई सिटी में मतदान की रफ्तार बेहद धीमी
वहीं, महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई सिटी में मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही। यहां केवल 27.73 फीसदी मतदान हुआ है, जो बाकी जिलों के मुकाबले बहुत कम है। यह आंकड़ा चिंता का विषय बन सकता है, क्योंकि आमतौर पर मुंबई में उच्च मतदान दर देखी जाती है।
PunjabKesari
अभिनेता रितेश देशमुख ने लातूर में वोट डाला
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने बुधवार को युवाओं से अपील की कि वे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करने के लिए बाहर निकलें। देशमुख ने लातूर जिले के बाभलगांव में अपना वोट डाला। उनके भाई अमित और धीरज कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में लातूर शहर और लातूर ग्रामीण सीट से महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। वे इन निर्वाचन क्षेत्रों से मौजूदा विधायक हैं। मतदान के बाद रितेश ने कहा, ‘‘चूंकि आज मतदान का दिन है ऐसे में यह दिन बेहद महत्वपूर्ण है। युवाओं को बड़ी संख्या में बाहर आना चाहिए और अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए मतदान करना चाहिए।'' सुबह 11 बजे तक लातूर शहर निर्वाचन क्षेत्र में 21.32 प्रतिशत जबकि लातूर ग्रामीण में 20.78 प्रतिशत, निलंगा में 18.23 प्रतिशत, उदगीर में 17.97 प्रतिशत, औसा में 17.36 प्रतिशत और अहमदपुर में 15.09 प्रतिशत मतदान हुआ।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ठाणे स्थित कोपरी-पचपाखड़ी निर्वाचन क्षेत्र में 18.22 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि नागपुर दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 19.91 प्रतिशत मतदान हुआ। नागपुर दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि पुणे जिले के बारामती में मतदान प्रतिशत 18.81 रहा। बारामती से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा प्रमुख अजित पवार अपने भतीजे युगेन्द्र पवार के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। 

PunjabKesari

उद्धव ठाकरे ने सपरिवार किया मतदान
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुंबई में अपना वोट डाला और लोगों से ‘महाराष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा' के लिए बड़ी संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। ठाकरे ने अपनी पत्नी रश्मी और बेटों आदित्य एवं तेजस के साथ बांद्रा पूर्व में वोट डाला। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बड़ी संख्या में मतदान करें और महाराष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा करें।'' ठाकरे के भतीजे वरुण सरदेसाई बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। यह पहली बार है कि उद्धव ठाकरे और उनके परिवार के सदस्य अपने रिश्तेदार के लिए मतदान कर रहे हैं। आदित्य ठाकरे शहर की वर्ली सीट से फिर से चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं जहां से वह फिलहाल विधायक हैं। 

PunjabKesari
CM शिंदे ने भी परिवार के साथ डाला वोट

वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और कोपरी-पचपखड़ी विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार एकनाथ शिंदे ने आज अपने परिवार के साथ मतदान किया। वोटिंग के लिए वह अपने परिवार के सदस्य के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान की प्रक्रिया पूरी की।मतदान के बाद एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इस मौके पर उनका परिवार उनके साथ खड़ा था, और यह एक राजनीतिक संदेश भी था कि चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी के महत्व को वे व्यक्तिगत रूप से भी निभा रहे हैं। एकनाथ शिंदे ने इस अवसर पर अपने समर्थकों से भी अपील की कि वे बढ़-चढ़कर वोट डालें और लोकतंत्र के महापर्व में भाग लें।

PunjabKesari

बॉलीवुड सेलिब्रिटी चुनाव में बढ़चढ़कर ले रहे हिस्सा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बॉलीवुड सेलिब्रिटी और कलाकार भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। गीतकार गुलजार ने मतदान के बाद कहा कि उम्मीद है कि हमारा आम आदमी बहकेगा नहीं। हमारा आम आदमी सब जानता है और सब पहचानता है और वो किसी के बहकावे में ना आकर उसे ही वोट करेगा जो सही है। गुलजार के साथ उनकी बेटी लेखिका और निर्देशक मेघना गुलजार भी मतदान के लिए पहुंचीं। इसके अलावा अभिनेता कार्तिक आर्यन और सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार भी वोट करने पहुंचे। कार्तिक आर्यन ने वोट डालने के बाद कहा, "कृपया अपना वोट डालें, यह बहुत महत्वपूर्ण है।"

हर किसी को मतदान करना चाहिए- अनुपम खेर
वहीं, अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर ने वोट डालने के बाद कहा, "हर किसी को मतदान करना चाहिए। इससे बड़ा महोत्सव एक आज़ाद देश में कुछ और नहीं होता। इंफ्रास्ट्रक्चर, आसान जीवन बनाने के लिए वोट करें। जो आज मतदान में भाग नहीं लेगें, फिर उन्हें शिकायत करने का कोई हक नहीं है।"

PunjabKesari

छगन भुजबल-प्रकाश आंबेडकर ने डाला वोट
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और येओला विधानसभा सीट से राकांपा उम्मीदवार छगन भुजबल ने नासिक में मतदान किया। वहीं, वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने अकोला के एक मतदान केंद्र पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डाला।

मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार सुबह मतदान शुरू हो गया जहां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है जबकि विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) मजबूत वापसी की उम्मीद कर रहा है। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी 288 विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
PunjabKesari

9.7 करोड़ मतदाता करेंगे 4,136 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
अधिकारी ने बताया कि 9.7 करोड़ से अधिक मतदाता 4,136 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला करेंगे। महायुति में भाजपा 149 सीट पर, शिवसेना 81 सीट पर चुनाव लड़ रही है और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 59 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़े किए हैं। महा विकास आघाडी में कांग्रेस ने 101 उम्मीदवार, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार खड़े किए हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सहित छोटी पार्टियां भी चुनाव लड़ रही हैं, बसपा ने 237 और एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार उतारे हैं। 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!