Edited By Parminder Kaur,Updated: 27 Jan, 2025 03:26 PM
अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर सोमवार को पूजा-अर्चना करने आई दो बुजुर्ग श्रद्धालुओं की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, एक महिला और एक पुरुष बेहोश हो गए थे, जिन्हें तुरंत श्री राम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। दोनों...
नेशनल डेस्क. अयोध्या में भगवान श्रीराम की जन्मस्थली पर सोमवार को पूजा-अर्चना करने आई दो बुजुर्ग श्रद्धालुओं की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, एक महिला और एक पुरुष बेहोश हो गए थे, जिन्हें तुरंत श्री राम अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। दोनों मृतक 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे, लेकिन उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
अधिकारियों का मानना है कि इन दोनों की मौत हृदयाघात के कारण हो सकती है, हालांकि मौत का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
अयोध्या में सोमवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। कुंभ मेला खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में लोग यहां नए मंदिर में रामलला के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे थे। हनुमान गढ़ी और राम मंदिर की ओर जाने वाली सड़कों पर भी भीड़ लगी हुई थी।