Edited By Parveen Kumar,Updated: 18 Apr, 2025 07:46 PM
छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है, जहां बीजापुर में 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सुकमा जिले में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (सरेंडर) कर दिया है।
नेशनल डेस्क : छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है, जहां बीजापुर में 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि सुकमा जिले में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (सरेंडर) कर दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह कार्रवाई नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में एक अहम कदम है।