Edited By Utsav Singh,Updated: 03 Nov, 2024 05:29 PM
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां ग्रामीणों ने दो दरोगा को अवैध वसूली के आरोप में बंधक बनाकर पीट दिया। वहीं जब इस बात की खबर जब पुलिस को लगी तो तीन थाने के पुलिस बल पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने किसी तरह से...
नेशनल डेस्क : मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में दो दारोगा को अवैध वसूली के आरोप में ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। इस घटना के दौरान दोनों दारोगा ने एक युवक को थप्पड़ मार दिया, जिससे हंगामा खड़ा हो गया। यह मामला शनिवार रात का है, जब दारोगा गोविंदपुरी गांव में पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने एक युवक पर अवैध पटाखे बेचने का आरोप लगाया और पैसे की मांग की। इस दौरान दारोगा और युवक के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद एक दारोगा ने युवक को पीट दिया।
यह भी पढ़ें- Kedarnath धाम के बंद हुए कपाट, अगले 6 महीने यहां होगी पूजा-अर्चना
ग्रामीणों का हंगामा
युवक के साथ मारपीट होते ही वहां मौजूद अन्य ग्रामीण भड़क गए और दोनों दारोगा को बंधक बना लिया। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के तीन थानों की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मेहनत के बाद दोनों दारोगा को छुड़ाया।
यह भी पढ़ें- Toll Tax: टोल पर अब नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, NHAI ने दिया बड़ा अपडेट
पुलिस का बयान
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मेरठ के एसपी देहात, राकेश कुमार ने कहा कि अवैध पटाखे बेचने की शिकायत मिलने पर दारोगा वहां चेकिंग के लिए गए थे।
यह भी पढ़ें- BSNL ने लॉन्च किया 365 दिन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, कॉलिंग और डेटा के साथ मिलेगा बहुत कुछ
ग्रामीणों के आरोप
गांव के लोगों का आरोप है कि दोनों दारोगा नशे में थे और उन्होंने वहां पिस्टल तानने की भी कोशिश की। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हंगामा और दारोगा का अपनी सुरक्षा की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना ने ग्रामीणों और पुलिस के बीच तनाव को बढ़ा दिया है। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करने और स्थिति को संभालने का प्रयास किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।